होटल में मिला Scientist का शव, कैंसर की दवा पर कर रहे थे रिसर्च

इंदौर ,

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साइंटिस्ट की संदिग्ध मौत का मामला आया है. उनका शव होटल के कमरे में मिला है. वो सात दिन पहले इंदौर पंहुचे थे और कैंसर की दवाई को लेकर शोध कर रहे थे. घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है. यहां हैदराबाद निवासी साइंटिस्ट ब्रज गौरव शर्मा कैंसर की दवाई पर शोध करने आए थे. वो होटल अशोक में रुके हुए थे. बताया जा रहा है कि यहीं उनकी तबीयत खराब हो गई.

इंदौर में जिंदगी का आखिरी दिन
इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने बात की. इस दौरान उन्हें बताया गया कि ब्रज गौरव के सिर में दर्द हो रहा है. तबीयत ठीक होने पर वो हैदराबाद के लिए निकलेंगे. लेकिन परिजनों को ये पता नहीं था कि इंदौर में उनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा.

हमें फोन पर सूचना दी गई
साइंटिस्ट के परिजन वीके शर्मा का कहना है कि हमें फोन पर सूचना दी गई थी उनकी तबीयत खराब है. यहां पहुंचने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है.

परिवार में मातम पसर गया
ब्रज गौरव की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. जिसने भी ये खबर सुनी उसे पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा होगा.

प्राइवेट लैब में कर रहे थे शोध
साइंटिस्ट ब्रज गोराव शर्मा एक प्राइवेट लैब में 6 दिनों से शोध कर रहे थे. एक कंपनी के मालिक वीरेंद्र मंडलोई ने बताया कि शर्मा और उनकी कंपनी के बीच एक एग्रीमेंट था. इसी सिलसिले में वो यहां आए थे. इसी बीच खबर मिली की उनकी मौत हो गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …