कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने पीएम मोदी को बताया ‘यशस्वी’, बोले- उन पर गर्व है

अहमदाबाद

गुजरात में इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी के साथ नेताओं के खूब बयान भी आ रहे हैं। अहमदाबाद के जमालपुर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला के एक बयान ने अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इमरान खेड़ावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यशस्वी बताते हुए कहा कि उन्हें पीएम पर गर्व है। पीएम मोदी की तारीफ करने पर इमरान अपने घर में ही दुश्मन बन गए हैं। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ की। इमरान खेड़ावाला को बीजेपी का एजेंट बताया गया।

एक समाचार चैनल से बातचीत में इमरान खेड़ावाला ने कहा, ‘देश के यशस्वी प्रधानमंत्री गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे। आज 130 करोड़ के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। वह देश के प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं। मोदी की तारीफ करने पर मचा घमासान। कांग्रेस के दफ्तर में एनएसयूआई ने हंगामा किया।’

‘मैं प्रधानमंत्री का आदर करता हूं’
दिलचस्प यह है कि इमरान खेड़ावाला को कांग्रेस ने रविवार को ही जमालपुर से दोबारा उम्मीदवार बनाया है। इमरान खेड़ावाला ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी से मैं क्यों शिकायत करूंगा? वे देश के प्रधानमंत्री हैं वे देश के सेवक हैं। मुझे धर्म की राजनीति नहीं करनी है मुझे हिंदुओं के भी वोट मिलते हैं। सबके विचार अलग-अलग होते हैं। देश के प्रधानमंत्री का मैं आदर करता हूं। मैं देश के प्रधानमंत्री के लिए कुछ नहीं बोलूंगा। मैं ऐसा कभी नहीं बोल सकता।’

मधुसूदन मिस्त्री ने दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने राजीव भवन में पार्टी का घोषणापत्र लॉन्च करने के बाद एक टीवी चैनल से कहा था कि वो गुजरात चुनाव में पीएम मोदी को उनकी ‘औकात’ दिखाएंगे। मिस्त्री ने कहा था, ‘पीएम नरेंद्र मोदी कितनी कोशिश कर लें, वे सरदार पटेल नहीं बन सकते।’ मिस्त्री के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया था।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …