कोहली रनों के किंग, भुवी सबसे कंजूस… वर्ल्ड कप के 10 हैरान करने वाले आंकड़े!

नई दिल्ली,

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो गया है और इंग्लैंड नया चैम्पियन बनकर सामने आया है. मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी है. करीब डेढ़ महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कई कमाल की पारियां देखने को मिलीं, कई रिकॉर्डस भी बने और इनमें से कई कमाल भारतीय खिलाड़ियों ने भी किए.

बल्लेबाजी में देखें तो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का दबदबा देखने को मिलता है. सबसे ज्यादा रन हों या फिर सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी औसत, विराट कोहली हर जगह किंग साबित हुए. उनके अलावा कई रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जिनमें एसोसिएट टीमों के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया. आंकड़ों में अगर टी-20 वर्ल्ड कप को देखें, तो इसमें क्या-क्या बड़े कमाल देखने को मिलते हैं जानते हैं…

1. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन
• विराट कोहली, भारत- 6 मैच, 296 रन
• एम. ओवार्ड, नीदरलैंड्स- 8 मैच, 242 रन
• सूर्यकुमार यादव, भारत- 6 मैच, 239 रन

2. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बेहतरीन औसत (बल्लेबाज)
• विराट कोहली, भारत- 6 मैच, 98.66
• ब्रैंडन किंग, वेस्टइंडीज़- 2 मैच, 79.00
• डेविड मिलर, साउथ अफ्रीका- 4 मैच, 78.00

3. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा छक्के
• सिकंदर रजा, जिम्बाब्वे- 8 मैच, 11 छक्के
• एलेक्स हेल्स, इंग्लैंड- 6 मैच, 10 छक्के
• कुसल मेंडिस, श्रीलंका- 8 मैच, 10 छक्के

4. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा डक
• आर. चकाब्वा, जिम्बाब्वे- 8 मैच, 3 डक
• जे. क्लासेन, नीदरलैंड्स- 8 मैच, 2 डक
• जी. डॉकरेल, आयरलैंड- 7 मैच, 2 डक

5. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन
• आर. रॉसो, साउथ अफ्रीका- 109 रन
• ग्लेन फिलीप्स, न्यूजीलैंड- 104 रन
• डिवॉन कॉन्वे, न्यूजीलैंड- 92 रन

6. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट
• लुंगी नगीदी, साउथ अफ्रीका- 1 मैच, 400 स्ट्राइक रेट
• अर्शदीप सिंह, भारत- 1 मैच, 200 स्ट्राइक रेट
• सूर्यकुमार यादव, भारत- 6 मैच, 189.68 स्ट्राइक रेट

7. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट
• वानिंदु हसारंगा, श्रीलंका- 8 मैच, 15 विकेट
• सैम कुरेन, इंग्लैंड- 6 मैच, 13 विकेट
• बी. डे लीडे, नीदरलैंड्स- 8 मैच, 13 विकेट

8. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल
• फ्रेड क्लासेन, नीदरलैंड्स- 93 डॉट बॉल, 8 विकेट
• रिचर्ड नगारवा, जिम्बाब्वे- 89 डॉट बॉल, 9 विकेट
• पॉल वैन मीकरेम, नीदरलैंड्स- 85 डॉट बॉल, 11 विकेट

9. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर
• भुवनेश्वर कुमार, भारत- 3 मेडन ओवर
• रिचर्ड नगारवा, जिम्बाब्वे- 1 मेडन ओवर
• तेंदल चदारवा, जिम्बाब्वे- 1 मेडन ओवर

10. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत
• इंग्लैंड – 83.33%
• ऑस्ट्रेलिया- 75%
• भारत- 66.66%

About bheldn

Check Also

यार 150 डाला है मैंने… मीडियम पेसर बोले जाने पर जसप्रीत बुमराह ने लिए पत्रकार​ के मजे

पर्थ टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से …