-भेल के जम्बुरी मैदान में श्रीराम कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह , आज होगी श्रीराम जन्म की कथा
भोपाल
भेल के जम्बुरी मैदान में चल रही रामकथा में मानस वक्ता संत श्री मुरलीधर जी महाराज ने रामकथा के द्वितीय दिवस में शिव विवाह की कथा का वर्णन किया। महाराज ने पार्वती जी के छोटी उम्र में तप और भजन करने के प्रसंग को श्रोताओं के समक्ष रखते हुए कहा कि व्यक्ति को समय रहते भजन में लग जाना चाहिए क्योंकि जीवन का कोई पता नहीं जीवन कि क्षणभंगुरता इस बात की पर्याय है कि भजन करने का जो समय मिले वही उचित है क्योंकि बुढ़ापे में भजन नहीं हो पाते क्योंकि उस समय शरीर में व्याधि उत्पन्न हो जाती है.
इस प्रसंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीने का तरीका तब आता है जब उसका जीवन चला जाता है इसलिए कथाओं के माध्यम से हम अपने जीवन की सार्थकता को समझे और समय के साथ अपने जीवन को भक्ति और भजन के क्षेत्र में समर्पित करें। इससे पूर्व मानस पूजन के साथ आरंभ हुई कथा में सती के द्वारा प्रभु श्री राम का अपमान करने एवं सती के द्वारा उनकी परीक्षा लेने के कारण भगवान शिव ने सती का त्याग कर दिया लेकिन मरते हुए सती ने यही प्रार्थना की कि मुझे जन्म-जन्म में शिव ही पति रूप में मिले उसके पश्चात उनका जन्म हिमालय जी के यहां हुआ और उन्होंने अपने त्याग और तपस्या से भगवान शिव को पति रूप में पाया।
उसके पश्चात संत श्री मुरलीधर जी महाराज ने भगवान शिव और पार्वती की विवाह की बड़ी रोचक और प्रासंगिक कथा को श्रोताओं के समक्ष रखा जिसे सुनकर श्रोता आनंदित हो गए और शिव विवाह के अनेक रोचक प्रसंगों से कई बार श्रोताओं के चेहरे पर बहुत ही प्रसन्नता की झलक दिखी पूरा पाण्डाल श्रीराम के जयकारों एवं भूतभावन भोलेनाथ एवं माता पार्वती के जयकारों से गुजायमान हो गया सभी भक्तों के मुख पर खुशी की आभा देखने को मिली । पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था बुधवार कथा ठीक 12 बजे प्रारंभ होगी कल भगवान श्रीराम जानकी विवाह का चित्रण होगा।