राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने शहडोल जा रही बस पलटी, 1 की मौत

कटनी,

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार की सुबह एक बस बेकाबू होकर पलट गई. जिससे बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई. जबकि, 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है. घायलों को घटनास्थल के समीप उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जबलपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, एमपी-20, पीए 2177 नंबर की बस जबलपुर से शहडोल जा रही थी. तभी रास्ते में पकरिया गांव के पास यह हादसा हो गया. दरअसल, यह बस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों को लेकर शहडोल जा रही थी. सुबह 8 बजे उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के पास अंधे मोड़ पर ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में 30 यात्री सवार थे.

24 से ज्यादा लोग घायल
पुलिस ने बताया कि हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली, उनकी एक टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को मरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने कुछ घायलों की गंभीर हालत के चलते उन्हें जबलपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …