वो हिंदू लड़कियों को बहला के साथ कर लेते हैं फिर 35 टुकड़े कर देते हैं, श्रद्धा केस में बोले गिरिराज

बेगूसराय

बेगूसराय में सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है । गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में हिंदू लड़की को जिस तरीके से टुकड़े-टुकड़े काट कर हत्या की गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। गिरिराज सिंह ने भारी मन से कहा कि देश में मुस्लिमों की ओर से लव जिहाद चलाया जा रहा है। उन्‍होंने सीधे तौर पर मु‍स्लिम समाज को टार्गेट करते हुए कहा कहा कि वो पूरी साजिश के तहत हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ कर लेते हैं। उसके बाद उसे या तो छोड़ देते हैं या उसकी टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर देते हैं ।

मुस्लिम युवक वैवाहिक जीवन जैसे रहने के बाद भी कर देते हैं हत्‍या
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में एक मुस्लिम युवक ने लिव इन रिलेशनशिप रह कर जो कि वैवाहिक वैवाहिक जीवन में रहने जैसा है। उसके बाद भी उस लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या की है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत देश में एक खास समुदाय की ओर से लव जिहाद का मिशन चलाया जा रहा है।

नाम बदल कर चोला बदलकर हिंदू लड़कियों फंसाया जाता है
गिरिराज सिंह आज बेगूसराय में दिल्‍ली में हिंदू लड़की ही हत्‍या पर भावुक भी नजर आए और गुस्‍से में भी। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में हिंदू लड़की से प्रेम विवाह करता हो उस लड़की को टुकड़े-टुकड़े में परिवर्तित कर दिया जाता है। यह एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दी गई लगती है। उन्‍होंने कहा कि जैसा कि लड़के मां बाप की ओर से कहा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि मुस्लिम नाम बदलकर और चोला बदल कर, बहला कर फुसलाकर हिंदू लड़कियों को दिल्ली में जो घटना हुई है मुस्लिम लड़कों ने अपने साथ विधिवत रखा और बाद में उसकी हत्या कर दी यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

आफताब श्रद्धा के साथ कराता मारपीट, अत्‍याचार से तंग थी
महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या उसके ही लिवइन पार्टनर आफताब ने कर दी। हैवानियत ऐसी की सोचकर ही दिल दहल जाए। आफताब ने न सिर्फ श्रद्धा की हत्या की, बल्कि उसके 32 टुकड़े करके फ्रिज में रखा और उन टुकड़ों को जंगली इलाकों में फेंका। श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि वह आफताब को छोड़ना चाहती थी लेकिन वह उसे ऐसा नहीं करने दे रहा था। मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर शनिवार को दिल्ली पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर और मुंबई निवासी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि शुरू में दोनों खुशी-खुशी रहते थे, लेकिन उनके बीच चीजें बिगड़ती गईं। दोनों का झगड़ा होने लगा। आफताब श्रद्धा को बहुत पीटता था, वह उसके अत्याचार से परेशान हो गई थी और उससे रिश्ता तोड़ना चाहती थीं।

2018 से रिश्ते में थी श्रद्धा
श्रद्धा के दोस्त रजत शुक्ला ने कहा, ‘आज अचानक उसकी हत्या की खबर मोबाइल पर फ्लैश हुई। मैं हिल गया था कि मेरी दोस्त की हत्या कर दी गई है। उसने 2019 में हम लोगों को बताया था कि वह 2018 से रिश्ते में है। वे साथ रहते थे। शुरुआत में, वे खुशी से रहते थे, लेकिन फिर श्रद्धा कहने लगी कि आफताब उसे मारता है। वह उसे छोड़ना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं कर सकती थी।’

आफताब ने श्रद्धा का जीवन बना दिया था नर्क
रजत ने कहा ‘उनके लिए उस रिश्ते से बाहर आना बहुत मुश्किल हो गया था, आफताब ने श्रद्धा का जीवन नरक बना दिया था। दिल्ली शिफ्ट होने के दौरान उनकी आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया कि वे वहां नौकरी करेंगे। दिल्ली शिफ्ट होने के बाद उनसे हमारा संपर्क लगभग टूट गया था।’ दोस्त ने बताया कि श्रद्धा को आफताब की दोस्तों से बातचीत भी नहीं पसंद थी इसलिए उसने उसे हम लोगों से दूर कर दिया था।

एक रात दोस्तों ने बचाई थी जान
दोस्त ने बताया कि दोनों के बीच बहुत झगड़े होते थे। एक बार दोनों का मामला पुलिस तक पहुंच गया था लेकिन श्रद्धा ने अपने प्यार के खिलाफ आफताब के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। उसने बताया, ‘उनके बहुत झगड़े हुआ करते थे। झगड़ा इस हद तक था कि उसने मुझे वॉट्सऐप पर टेक्स्ट किया और उस रात उसे कहीं ले जाने के लिए कहा। उसने कहा कि अगर वह उस रात आफताब के साथ रहती, तो वह उसे मार देता।’ हम दोस्तों ने उस रात उसे उसके घर से निकाल दिया था और आफताब को चेतावनी भी दी थी कि हम पुलिस से शिकायत करेंगे।’
12वीं तक पढ़ाई, कई लड़कियों के साथ बनाए रिलेशन… श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की कैसी थी जिंदगी

घटना के दिन क्या-क्या हुआ
श्रद्धा की हत्या करने वाला मुंबई निवासी आफताब अमीन पूनावाला (28) है। मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर शनिवार को उसे पकड़ लिया गया। उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अतिरिक्त डीसीपी- आई साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया कि दोनों अक्सर झगड़ते थे और यह नियंत्रण से बाहर हो जाता था। 18 मई को आफताब ने गुस्से में श्रद्धा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। एक फ्रिज खरीदा और टुकड़ों को उसके अंदर रखा। वह रोज कुछ टुकड़े लेकर जाता और छतरपुर एन्क्लेव के जंगल क्षेत्र में पास के इलाकों में फेंक देता।

About bheldn

Check Also

थाईलैंड की युवती को पैसों के विवाद में मारी थी गोली… एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ा मामला

जयपुर, राजस्थान के उदयपुर में एक होटल में पैसों को लेकर हुए झगड़े के बाद …