-जंबूरी मैदान में राम कथा का तीसरा दिन
भोपाल
जंबूरी मैदान चल रही नौ दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन सन्त श्री मुरलीधर जी महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म विश्व के कल्याण कल्याण के साथ असुर शक्तियों के नाश के लिए हुआ । उन्होंने प्रभु श्री राम के अवतरण की कथा को श्रोताओं को बताते हुये देवताओं के द्वारा भगवान की वंदना और राजा दशरथ के घर प्रभु श्री राम के अवतरण पर अवध के लोगों द्वारा खुशियां मनाने के क्रम को भजनों से जोड़ा व भय प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी की संगीतमय प्रस्तुति दी तब सारे श्रोता नाचने और झूमने पर मजबूर हो गए। अवध में आनंद भयो जय यशोदा लाल की अवध में प्रकट चार चार ललनवा जैसे भजनों ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया एवं व्यासपीठ की और से सभी भक्तों को राम जन्म की बधाई दी गई इस अवसर पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। उक्त जानकारी देते हुते श्रीराम कथा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष हरीश वाथवी ने बताया कि कथा महापौर और जोन 15 के अध्यक्ष राजेश चौकसे भी उपस्थित हुए