मोदी को जिताओ, वरना हर शहर में आफताब पैदा होगा… हिमंत बिस्वा सरमा ने गुजरात के रण में छोड़ा नया तीर

कच्छ

गुजरात में चुनाव प्रचार जोरों पर है और नेताओं पर बयानबाजी भी जारी है। इस बीच बीजेपी के लिए वोट मांगने आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नया शिगूफा छोड़ दिया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कच्छ में चुनावी रैली के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताना बहुत जरूरी है, अगर वह नहीं जीते तो हर शहर में आफताब पैदा होगा। हिमंत बिस्वा सरमा ने श्रद्धा मर्डर केस को लव जिहाद से भी जोड़ा। गौरतलब है कि दिल्ली के मेहरोली इलाके में आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आफताब ने शव के 35 टुकड़े करके उसे मेहरोली इलाके के जंगलों में फेंक दिया।

शनिवार को कच्छ में एक चुनावी रैली के दौरान हिमंत सरमा ने कहा, ‘अगर देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा तो हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे। मोदी को जिताना बहुत जरूरी है, अगर वे नहीं जीते तो हर शहर में आफताब पैदा होगा। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना देश की जरूरत है।’

श्रद्धा मर्डर केस को लव जिहाद से जोड़ा
असम सीएम ने श्रद्धा मर्डर केस को लव जिहाद से जोड़ा। उन्होंने कहा कि ‘आफताब बहला-फुसलाकर श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली लाया था और लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए। एक लड़की की लाश फ्रिज में रखी थी। इसके बावजूद दूसरी लड़की को घर लाकर डेट करने लगा।’

‘सब्र रखो, कॉमन सिविल कोड भी आएगा’
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कॉमन सिविल कोड पर भी बोला। उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर से धारा 370 हटाई, तीन तलाक की प्रथा को खत्म किया। सब कुछ सुचारु रूप से चला, कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ। अब सब्र रखो, कॉमन सिविल कोड भी आ जाएगा और चार-चार शादियों से छुटकारा मिल जाएगा।’

1 और 5 तारीख को चुनाव
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 1 और 5 को मतदान होंगे। पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …