महाराष्ट्रः पुणे के नवले पुल इलाके में भीषण हादसा, 30 गाड़ियां आपस में टकराईं

पुणे,

महाराष्ट्र के पुणे के नवले पुल इलाके में रविवार रात को हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक यहां करीब 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं.

बताया जा रहा है कि पुणे के नवले पुल इलाके में बेंगलुरु-मुंबई हाईवे पर ये भीषण हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ज्यादा ढलान और तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण इस इलाके में अक्सर ऐसे हादसे होते हैं. हालांकि अभी तक घायलों का पता नहीं चल सका है. लेकिन हादसे में करीब 30 गाड़ियों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है. गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए.हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की 2 टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …