विक्रम गोखले के निधन पर पीएम मोदी-अक्षय कुमार ने जताया शोक

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक और जाना माना कलाकार अब दुनिया को अलविदा कह गया है. एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है. 26 नवंबर की दोपहर को विक्रम ने अपनी आखिरी सांस ली. वो काफी दिनों ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती थी. कई दिनों से उनके निधन की अफवाहें चल रही थीं, जिन्हें उनका परिवार झुठला रहा था. अब जब एक्टर सच में दुनिया छोड़ गए हैं, तो फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रवीना टंडन और अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक जताया है. अक्षय ने विक्रम गोखले के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया’ में काम किया था. इस फिल्म में अक्षय ने डॉक्टर और विक्रम ने एक बाबा का रोल निभाया था. एक्टर को याद करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हो रहा है. मैंने उनके साथ भूल भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी उनसे और बहुत कुछ सीखना था. ओम शांति.’

अनुपम खेर और रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. अशोक पंडित ने लिखा, ‘मराठी रंगमंच, टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय #VikramGokhale जी हमारे बीच में नहीं रहे. इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ओम शांति.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विक्रम गोखले को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विक्रम गोखले जी बहुत क्रिएटिव और बेहतरीन एक्टर थे. अपने लंबे एक्टिंग करियर में निभाए अलग और दिलचस्प रोल्स के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को मेरी ओर से संवेदनाएं. ओम शांति.’

विक्रम गोखले पुणे के दीनानाथ अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे. उनकी हालत काफी नाजुक थी और डॉक्टर लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश में लगे हुए थे. अस्पताल से एक्टर को लेकर अपडेट भी आया था, जिसमें बताया गया था कि विक्रम गोखले वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. उन्हें मल्टिपल ऑर्गन फेलियर हुआ था.

दशकों तक छाए रहे विक्रम
करियर की बात करें, तो विक्रम गोखले ने एक्टिंग की शुरुआत 1971 में की थी. उनकी पहली फिल्म परवाना थी, जिसमें वो अमिताभ बच्चन संग नजर आए. इसके बाद उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, खुदा गवाह, अग्निपथ संग कई अन्य में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी स्टारर निकम्मा थी. विक्रम गोखले ने थिएटर, मराठी सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था. साथ ही वो डायरेक्टर भी थे.

 

About bheldn

Check Also

TMKOC की जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ जीता सेक्शुअल हैरेसमेंट केस, जजमेंट से नहीं खुश

नई दिल्ली, टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीते साल ‘तारक …