उज्जैन
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के सातवें दिन राहुल गांधी आज उज्जैन में हैं। मंगलवार सुबह सांवेर से उनकी यात्रा शुरू हुई। टी ब्रेक के दौरान राहुल श्रीराम कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल, बड़नगर के छात्रों से मिले। उन्होंने बच्चों के साथ चाय-नाश्ता किया और फिर डांस भी किया। राहुल के साथ दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और अन्य कांग्रेस नेता भी डांस करते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।