कांग्रेस ने रोका था गुजरात का विकास, अंतिम दौर के प्रचार में पीएम मोदी का बड़ा हमला

अहमदाबाद

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 1 दिसंबर को खत्म हो गया। 5 दिसंबर 2022 को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के कांकरेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। अंतिम दौर के इस प्रचार में पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि गुजरात में फिर एक बार बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ वापसी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके पीछे लोगों का बीजेपी पर भरोसा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास दो ही काम हैं एक ईवीएम में कमी निकालना और दूसरा काम मोदी को गाली देना। इससे पहले एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि सूखाग्रस्त सौराष्ट्र क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने की कोशिश में भी कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का प्रयास किया था।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लटकाना और भटकाना कांग्रेस की आदत है। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस की फितरत है कि वह ऐसा कोई भी काम नहीं करती है जिसमें उसका अपना हित दिखाई न दे और मोदी का नाम है कि वह जो कहता है, वह करके दिखला देता है। अगर आप हमें आशीर्वाद देते हैं, तो हम और अधिक शक्ति के साथ कार्य करेंगे।”

About bheldn

Check Also

साध्वी ऋतंभरा, राम बहादुर राय को पद्म भूषण, भुलई भाई-हृदय नारायण दीक्षित समेत UP के 8 लोगों को पद्मश्री सम्मान

लखनऊ गणतंत्र दिवस से पहले भारत सरकार ने शनिवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर …