कैसी तबाही मचाने की तैयारी में था ओसामा, कितना बर्बर था वो… मौत के 11 साल बाद बेटे ने ही खोली पोल

लंदन

अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे ने अपने बाप की बर्बरता की पोल खोलकर रख दी है। ओसामा के बेटे उमर बिन लादेन ने बताया है कि अलकायदा सरगना दुनिया में तबाही मचाने की तैयारी कर रहा था। अगर वह अपने मकसद में कामयाब हो जाता तो पूरी दुनिया संकट में आ सकती थी। उमर ने कहा कि ओसामा बिन लादेन ने अपने पालतू कुत्तों पर रासायनिक हथियारों का परीक्षण किया था। इन परीक्षणों में कई कुत्तों की मौत भी हुई थी। इतना ही नहीं, बचपन में वह अपने बेटों की जमकर पिटाई भी करता था। ओसामा बिन लादेन ने ही अमेरिका में हुए 9/11 हमलों की साजिश रची थी। बाद में अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने 2011 में उसे पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।

ओसामा ने अमेरिकी सामानों के इस्तेमाल पर लगाया था प्रतिबंध
ब्रिटिश मीडिया को दिए इंटरव्यू में उमर ने बताया कि ओसामा बिन लादेन ने सूडान भागने के बाद अमेरिकी सामान के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें एयर कंडीशनिंग से लेकर अस्थमा इनहेलर्स तक शामिल थे। ओसामा ने इस बात की परवाह नहीं किया कि उसके बेटे सूडान की कठोर जलवायु में रहने के अभ्यस्त नहीं हैं और परिवार में सांस की बीमारी से जूझ रहे सदस्यों को इनहेलर की सख्त जरूरत है। ओसामा ने अपने बच्चों को रेगिस्तान में जिंदा रहने के कठोर ट्रेनिंग से जूझने के लिए मजबूर किया। सूडान में उन्हें खाने के लिए बहुत कम भोजन और पानी मिलता था। कई बार तो उन्हें खुली आसमान के नीचे सोना पड़ता था।

पालतू कुत्तों पर किया था रासायनिक हथियारों का परीक्षण
उमर ने बताया कि जब वह 15 साल का था, तब उसके पिता ने उसे अफगानिस्तान जाने के लिए मजबूर किया। ओसामा ने उमर को अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया। ओसामा अपने बेटे को उस कैंप में लेकर गया, जहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। उमर ने बताया कि उस कैंप में ओसामा बिन लादेन ने पालतू कुत्तों पर रासायनिक हथियार का परीक्षण किया था, जिस कारण वे तड़प-तड़प कर वहीं मर गए। ओसामा का आदेश था कि उसके बेटे आत्मघाती हमलावर बनने में भी संकोच न करें। ऐसी बातें सुनकर उमर के मन में पिता के प्रति नफरत बैठ गई।

ओसामा का चहेता बेटा था उमर
ओसामा बिन लादेन का बेटा उमर बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है। उसने बताया कि अब भी उसे अपने पिता की आवाजें सुनाई देती है। वह अप्रैल 2001 में ओसामा बिन लादेन की चंगुल से भागने में कामयाब रहा। इसके ठीक छह महीने बाद ओसामा के कहने पर अल कायदा के लड़ाकों ने 9/11 हमलों को अंजाम दिया था। उमर ने दावा किया कि भागने के बाद उसने अपने पिता से कभी बात नहीं की। यह पूछे जाने पर कि उनके पिता ने उसे ही अपना उत्तराधिकारी क्यों चुना, उमर ने कहा कि ऐसा इसलिए था क्योंकि वह अपने भाइयों की तुलना में अधिक बुद्धिमान था।

About bheldn

Check Also

चीन ने कब्जाई भूटान की पहले से ज्यादा जमीन, सीमा वार्ता के बीच ही दिखा दिया असली रंग

बीजिंग: चीन ने भूटान के साथ सीमा समझौते से पहले ही उसकी पहले से ज्यादा …