फ्लाइट में भारतीय क्रिकेटर से बुरा बर्ताव, नहीं मिला खाना, सामान भी खोया

ढाका,

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है. मगर इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव करने की खबर सामने आई है. यह खुलासा खुद क्रिकेटर ने ही किया है.

दरअसल, ये प्लेयर स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हैं. वह इससे पहले भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे. यहां से वह सीधे ढाका पहुंचे और बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम को जॉइन किया. इसी दौरान उनके साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव हुआ.

24 घंटे से सामान का इंतजार कर रहे दीपक
दीपक चाहर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह मलेशियाई एयरलाइंस से ढाका पहुंचे हैं. उन्होंने बिजनेस क्लास में सफर किया. इसके बावजूद उन्हें खाना तक नहीं दिया गया. बड़ी बात ये है कि एयरलाइंस ने उनका सामान भी खो दिया. रविवार (4 दिसंबर) को सीरीज का पहला वनडे मैच है और वह 24 घंटे से सिर्फ अपने सामान का ही इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कैसे तैयारी होगी?

खिलाड़ी को बगैर बताए फ्लाइट भी बदल दी
दीपक ने यह ट्वीट शनिवार को किया, जिसमें लिखा, ‘मलेशियाई एयरलाइंस के साथ सफर करना बेहद खराब अनुभव रहा. पहली बात तो ये है कि उन्होंने मुझे बगैर बताए हमारी फ्लाइट ही बदल दी. बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं दिया गया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सोचिए कल (रविवार) हमें मैच भी खेलना है.’

भारतीय क्रिकेटर को शिकायत करने के लिए मलेशियाई एयरलाइंस ने एक लिंक भेजा है. मगर इस पर दीपक चाहर ने कहा कि यह लिंक भी ओपन नहीं हो रहा है. मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया,‘परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है. हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं.’

क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका आए प्लेयर
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ढाका पहुंचे हैं. ये सभी प्लेयर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका आए.सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक को बांग्लादेश दौरे से आराम दिया गया था, तो वे दोनों सीधे भारत पहुंचे. हालांकि उमरान को अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा, क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है.

About bheldn

Check Also

क्या वाकई सोनिया ने त्यागा था प्रधानमंत्री का पद? जन्मदिन पर पढ़ लीजिए 2004 का वो किस्सा

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 77वां जन्मदिन है। देशभर के …