बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मलाइका ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नया शो लेकर आ रही हैं. मलाइका के शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की नई वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस इमोशनल होती नजर आ रही हैं.
मलाइका के लिये करीना का मैसेज
‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में मलाइका अपनी लाइफ के अनकहे पहलू सामने रखने वाली हैं. वीडियो में मलाइका कहती हैं कि ‘दुनिया बकवास बातें करना जानती है.’ इसके बाद मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान आती हैं. वो मलाइका के बारे में बताती हुए कहती हैं कि ‘वो फनी, हॉट और खूबसूरत है. मुझे ऐसा लगता है कि मलाइका रॉक सॉलिड हैं.’ इसके अलावा करीना ने अपनी बेस्टी को आगे बढ़ने की सलाह भी दी.
करीना के बाद मलाइका हाथों में माइक पकड़े दिखती हैं. वो कहती हैं कि ‘मैंने मूव ऑन कर लिया. मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया. आप सब कब मूव करेंगे.’ लाइफ के प्रति मलाइका का ये जोश देख कर वहां बैठे सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं. वीडियो में मलाइका अरोड़ा की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा को भी हंसते हुए देखा जा सकता है.
मलाइका हुईं इमोशनल
शायद ये पहली बार है जब मलाइका को स्क्रीन पर लाइफ के बारे में खुलकर बोलता हुआ देखा जाएगा. मलाइका अरोड़ा, फराह खान से कहती दिख रही हैं कि ‘मैंने अपनी लाइफ में जितने भी फैसले लिए, वो सारे सही थे.’ इतना कहते ही फराह के सामने एक्ट्रेस के आंसू निकलने लगते हैं. वहीं फराह उन्हें संभालती हुई नजर आ रही हैं. फराह कहती हैं कि ‘तुम रोते हुए भी बेहद खूबसूरत नजर आती हो.’प्रोमो देख कर इतना पता चल रहा है कि फराह खान, मलाइका के शो की पहली मेहमान होने वाली हैं. ‘मूविंग इन विद मलाइका’ 5 दिसबंर से Disney+ Hotstar पर सोमवार से गुरुवार रात 8 बजे आएगा. आप शो देखने के लिए तैयार हैं ना?