कैंसर के दावों के बीच सीढ़‍ियों से गिरे रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन, डॉक्‍टर परेशान!

मॉस्‍को

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के सीढ़‍ियों से गिरने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि अपने आधिकारिक निवास पर पुतिन कई सीढ़‍ियों से फिसलकर गिर गए हैं। 70 साल के पुतिन को उनके बॉडीगार्ड्स ने मदद देकर सोफे पर बैठाया और डॉक्‍टर तुरंत उनके चेकअप के लिए पहुंचे। एक रूसी टेलीग्राम चैनल जनरल एसीवीआर पर यह जानकारी दी गई है। इस नई जानकारी के बाद एक बार फिर उन खबरों को हवा मिल गई है जो पुतिन के खराब स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी हैं। क्रेमलिन की तरफ से अभी तक इन खबरों पर कुछ नहीं कहा गया है। कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि पुतिन कैंसर और पार्किंसंस जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

पुतिन की बीमारी पर बहस
टेलीग्राम चैनल में दावा किया गया है कि इस तरह से सीढ़‍ियों से गिरने की वजह से राष्‍ट्रपति पुतिन के कोक्सीक्स में चोट लग गई है। इसके घटना के बाद उनकी बीमारी पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इस घटना के बाद भी पुतिन ने मॉस्‍को में गुरुवार को युवा वैज्ञानिकों के एक कार्यक्रम में शिरकत की और उन्‍हें संबोधित किया। टेलीग्राम चैनल के मुताबिक पुतिन सीढ़‍ियों से नीचे उतर रहे थे जब वह लड़खड़ा गए और पीठ के बल गिर गए। जिस समय वह गिरे उनके बॉडीगार्ड्स वहीं मौजूद थे। सभी तुरंत भागकर राष्‍ट्रपति के पास पहुंचे। इन्‍हीं बॉडीगार्ड्स ने डॉक्‍टरों को बुलाया।

डॉक्‍टर लेकर गए बाथरूम तक
इस चैनल की तरफ से कोई सुबूत नहीं दिया गया है मगर पुतिन के टीम में इसके कई सूत्र हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह घटना सही में हुई है। टेलीग्राम चैनल की मानें तो डॉक्‍टर तुरंत ही पहुंच गए थे लेकिन वह पुतिन की जांच नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि आंतों में समस्‍या की वजह से ऐसा हुआ है। पुतिन पहले ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्‍हें पाचन संबंधी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी जांच से पहले डॉक्‍टर उन्‍हें बाथरूम तक ले गए और फिर सफाई में उनकी मदद की।

पुतिन को दी गई पेनकिलर्स
रिपोर्ट की मानें तो जांच में कोई गंभीर चोट पता नहीं लगी। डॉक्‍टरों ने दर्द के लिए कुछ पेनकिलर्स पुतिन को दे दिए थे। राष्‍ट्रपति किस वजह से गिरे इस बारे में एक विस्‍तृत जांच की जाएगी। पुतिन स्‍पेशल जूते पहनते हैं जिस पर एंटी-स्लिप कोटिंग होती है। इनकी मदद से वह कभी सीढ़‍ियों से गिर नहीं सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में इसी चैनल की तरफ से दावा किया गया था पुतिन का स्वास्थ्य लगातार स्‍वास्‍थ्‍य की वजह से खराब होता जा रहा है।

उनकी सेहत इस समय उनके करीबियों और डॉक्‍टरों के लिए चिंता का विषय बन गई है। टेलीग्राम चैनल की तरफ से कहा गया था कि पाचन से जुड़ी गंभीर समस्‍याओं की वजह से पुतिन सख्‍त डाइट फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा वह खांसी, चक्कर आना, नींद की गड़बड़ी, पेट में दर्द, उल्‍टी के साथ पार्किंसंस रोग और स्किजोफेक्टिव डिसऑर्डर के लक्षणों से जूझ रहे हैं।

बीमारी की वजह से बंद होगा युद्ध
चैनल का दावा है कि पुतिन हर समय दवा पर है और ऐसे में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना मुश्किल होता जा रहा है। कहा जा रहा है कि पुतिन के स्‍वास्‍थ्‍य की वजह से ही रूसी सैनिकों को अगले साल की गर्मियों तक क्रीमिया के अलावा यूक्रेन के बाकी सभी जगहों से हटने के लिए मजबूर किया जा सकता है। कहा तो यहां तक गया है कि यात्रा करते समय भी पुतिन डॉक्‍टरों की एक टीम से घिरे रहते हैं जिसमें कैंसर एक्‍सपर्ट्स भी होते हैं।

About bheldn

Check Also

AI ने नाम और फोटो का किया गलत इस्तेमाल, 18 साल पहले हो चुकी थी लड़की की हत्या, फैमिली ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्षेत्र जितनी तेजी से उभर रहा है, उतने ही भयंकर …