कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में BJP की पूर्व सांसद कृष्णेंद्र कौर पर FIR

नई दिल्ली

राजस्थान के भरतपुर में भाजपा की पूर्व लोकसभा सांसद कृष्णेंद्र कौर के खिलाफ कथित तौर पर सुरक्षा अधिकारियों को बाधित करने और एक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का मामला दर्ज किया गया है। कृष्णेंद्र कौर भरतपुर के एक पूर्व शाही परिवार की सदस्य भी हैं। उनपर शहर के अखड़ तिराहे पर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है।

सिपाही द्वारा कोतवाली थाने में पूर्व लोकसभा सांसद कृष्णेंद्र कौर के खिलाफ शिकायत करने पर मामला दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा ने बताया, ”कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें आरएसी के सिपाही गजराज ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जल्द ही जांच शुरू कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।” शिकायत दर्ज कराने वाले सिपाही गजराज सिंह भरतपुर के आरएसी की छठवीं बटालियन में तैनात हैं।

गजराज सिंह ने कहा कि वह अखड़ तिराहे पर चल रहे नाकेबंदी पर ड्यूटी पर तैनात थे, तभी भाजपा नेता ने अपनी कार सड़क के बीच में खड़ी कर दी। इसका विरोध करने पर बीजेपी नेता (BJP leader) ने अभद्र व्यवहार किया। गजराज सिंह ने बताया, “शाम 7 बजे पूर्व सांसद कृष्णेंद्र कौर ने अपनी कार सड़क के बीच में खड़ी कर दी। मैंने कृष्णेंद्र कौर की कार को गुजरने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने उसे पार्क कर दिया। कृष्णेंद्र कौर कार के अंदर बैठी थीं। उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और कुछ देर बाद वह कार से उतरीं और मुझे थप्पड़ मारा।”

गजराज सिंह ने कहा कि कृष्णेंद्र कौर के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। उन्होंने बताया, “उनके ड्राइवर और अन्य लोगों ने भी मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। मैंने घटना के बारे में प्रभारी प्रभु दयाल और उच्च अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद मैंने कृष्णेंद्र कौर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।” वहीं घटना के समय सिपाही गजराज सिंह के साथ हेड कांस्टेबल हाकिम सिंह भी मौजूद थे। हाकिम सिंह ने भी आरोप लगाया कि शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान पूर्व सांसद कृष्णेंद्र कौर ने वाहन हटाने को कहने पर कांस्टेबल के साथ मारपीट और बदसलूकी की।

About bheldn

Check Also

‘सीएम-डिप्टी सीएम कौन… या तो भगवान जानते हैं या पीएम मोदी’ दिग्गज बीजेपी सांसद की दो टूक

दौसा : राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को …