भेल कारखाने में मोक ड्रिल का आयोजन

भोपाल

भेल में औद्योगिक सुरक्षा भोपाल गैस त्रासदी दिवस के रूप में जाना जाता है। इसी संदर्भ में भेल भोपाल के एचएसई विभाग, 9 दिसम्बर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल गैस त्रासदी की वीभत्सता से सीख लेते हुए एवं संभावित आपदा का आंकलन करते हुए भेल भोपाल ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए ज्वलनशील भंडार में मोक ड्रिल का आयोजन किया। मोक ड्रिल के पश्चात सभी सम्मिलित विभाग सीआईएसएफ-फायर, एफएमएस एवं एचएसई विभाग के पदाधिकारी असेंबली पॉइंट पर एकत्रित हुए जहां पर मोक ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों एवं संभावित सुधारों की विस्तृत विवेचना की गई।

औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह (3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर 2022) के दौरान विभिन्न जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम पूरे सप्ताह विभिन्न विनिर्माण विभागों में सुरक्षा पर जागरूकता व्याख्यान, सुरक्षा वार्ता, वृहद सुरक्षा निरीक्षण, अग्नि शमन प्रशिक्षण एवं अन्य मोक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग भेल भोपाल के तत्वाधान में आयोजित किए गए।

About bheldn

Check Also

“गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार है” – प्रवीण चन्द्र झा

हरिद्वार, बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ …