नई दिल्ली,
भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह को अपने बढ़िया काम और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. खेसारी लाल यादव के साथ ‘हसीना’ गाने में नजर आई यामिनी ने अपने करियर और हीरोज के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें फिल्में मिलना शुरू कैसे हुआ, कैसे उन्होंने बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया.
खेसारी ने किया यामिनी को सपोर्ट
यामिनी सिंह बताती हैं कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा की लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाता है. इसके अलावा उन्हें खेसारी 2 भी बोला जाने लगा है. यामिनी ने बताया कि उनकी हाइट 5 फुट 11 इंच है. ऐसे में कई मेकर्स ने उनकी हाइट को देखते हुए उन्हें काम देने से मना कर दिया था. उन्हें बोला जाता था कि इंडस्ट्री में लंबे हीरो कम हैं. ऐसे में उनकी लंबाई को मैच करता कोई हीरो मिलना मुश्किल है. वो खेसारी लाल यादव थे, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि हीरोइन लंबी अच्छी लगती है.
खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह ने एक फिल्म भी की है. उन्होंने बताया कि क्या उन्हें इस फिल्म को करने से पहले खेसारी के स्टारडम को देख डर लगा था. उन्होंने बताया, ‘पहले मैंने ये फिल्म नहीं करना चाहती थी. मुझे लगता था कि यार क्या है, ठीक है हमारे लिए छोटी फिल्में, क्या जरूरत है बड़े आर्टिस्ट के साथ काम करने की. लेकिन फिर मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया कि नहीं, चलो करते हैं ये फिल्म.’
वो आगे कहती हैं, ‘मैं पहली बार जब खेसारी जी से मिली, तो वो सेट पर मौजूद सभी लोगों को गले लगा रहे थे. ये चीज उन्होंने पहली बार देखी थी. उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन को गले लगाने वाला एक इंसान बहुत कम पाया जाता है. उन्होंने मुझे पहले दिन सपोर्ट किया. और मैं तो कहूंगी कि ये चीज अगर भोजपुरी के हमारे हीरोज में आ जाए तो हमारी इंडस्ट्री को रोकना मुश्किल हो जाएगा. हम सभी को पता है कि बॉलीवुड कहां जा रहा है, आज की डेट में बॉलीवुड के पास कोई कंटेंट नहीं है. भोजपुरी के हीरोज का ये हाल है कि अपना काम बनता और भाड़ में जाए जनता.’
खेसारी के बारे में यामिनी ने भी कहा कि उनको लोग इसलिए भी पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वो बहुत डेडीकेटेड स्टार हैं. वो आपके टैलेंट को सपोर्ट करते हैं. साथ ही चाहते हैं कि एक फिल्म, गाना जो भी हमने मिलकर बनाया है वो अच्छा हो. बेस्ट हो. वो बहुत डाउन टू अर्थ हैं.
री-टेक नहीं देतीं यामिनी सिंह
यामिनी सिंह बताती हैं कि उन्होंने चार साल के अपने करियर में कभी भी री-टेक नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही सबकुछ सीखकर आई हूं. मुझे काफी कुछ आता है और इसलिए मुझे री-टेक देने की जरूरत नहीं पड़ती. यही चीज देखकर खेसारी जी इतने इंप्रेस हुए थे कि ये इतनी अच्छी एक्ट्रेस है, तो इसे काम क्यों नहीं मिल रहा.
इंडस्ट्री में सौंफ बराबर मिलते हैं पैसे
भोजपुरी इंडस्ट्री में काम ना मिलने को लेकर यामिनी सिंह कहती हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में हर हीरो के साथ एक एक्ट्रेस बंधी है. ऐसे में किसी और का उस हीरो के साथ काम करना मुश्किल है. मान लीजिए कि इंडस्ट्री में 10 एक्टर हैं तो 100 एक्ट्रेसेज हैं. ऐसे में काम मिलने में दिक्कत होती है. कमाई के बारे में यामिनी कहती है कि भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस दांत में फंसी सौंफ जैसी है. बड़े एक्टर्स प्रमोट करते हैं तो एक्ट्रेस को पैसे भी मिलते हैं. खेसारी ऐसे ही हैं. लेकिन बाकियों को खुद से ही मतलब है.
कैसी हुई यामिनी सिंह के करियर की शुरुआत?
यामिनी ने अपने करियर की शुरुआत पर कहती हैं, ‘ये किस्मत की बात है. मैं इंजीनियरिंग कर रही थी. मुझे अपनी हाइट और पर्सनैलिटी की वजह से फोटोशूट के ऑफर आते थे. मैं कॉलेज में थी तो सोचती थी कि पैसे मिल जाएंगे तो मम्मी से नहीं लेंगे पड़ेंगे. एक मराठी एल्बम थी, वहीं से मेरी शुरुआत हुई. एक साउथ में एक फिल्म की थी उसमें बहुत छोटा रोल था. मैंने सोचा ये मुझे नहीं करना तो मैं 2 दिन का शूट करके उसे छोड़कर चली आई. बाद में मैंने सोचा कि मुझे एक्टिंग ही नहीं करनी. मैं न्यूयॉर्क में एमएस करना चाहती थी, लेकिन मेरी किस्मत थी. मेरी मम्मी को कॉल गया. मेरी मां ने मुझे कहा कि करो काम फिल्मों में, क्योंकि एक आर्टिस्ट होना बहुत गर्व की बात है. एक आर्टिस्ट कभी नहीं मारता. उसकी फिल्मों से उसे याद रखा जाता है. मैंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल भी किया है.’
पवन सिंह संग नहीं करना चाहतीं काम
पवन सिंह संग काम करने को लेकर भी यामिनी सिंह ने बात की. उन्होंने कहा कि पवन की फिल्मों में हीरोइन का काम नहीं होता है. तीन घंटे की फिल्म में एक्शन और मार-पिटाई और हीरो की कहानी के बाद हीरोइन के लिए करने को कुछ बचता ही नहीं है. ऊपर से फिल्म में तीन-तीन हीरोइन होती हैं. आपके कुछ करने से पहले ही आपका रोल खत्म हो जाएगा. लोग आपको भूल जाएंगे. ये बड़ी बात है कि पवन जी अपने बलबूते पर किसी फिल्म को चला लेते हैं. मैं मिली हूं पवन जी से. मैंने उनके साथ एक फिल्म की थी, जो बंद हो गई थी. मैं कहूंगी एक्टिंग के मामले में मुझे खेसारी जी और दिनेश (निराहुआ) ही पसंद हैं.