भोपाल
भेल कारपोरेट प्रबंधन द्वारा संयुक्त समिति की बैठक में पीपी, एसआईपी एवं प्रोत्साहन राशि के भुगतान पर चर्चा करने से मना करने के विरोध में भेक्टू सीटू यूनियन द्वारा बीएचईएल फाउंड्री गेट पर विरोध प्रदर्शन किया । सोमवार को द्वार सभा को संबोधित करते हुए लोकेंद्र शेखावत ने कहा कि पिछले 3 वर्ष से बीएचईएल कर्मचारियों के पीपी एसआईपी एवं इंसेंटिव राशि को रोक दिया गया है, जिससे अभी तक भेल भोपाल के कर्मचारियों का नुकसान हो चुका है। प्रत्येक कर्मचारी को प्रतिमाह 5000 प्रोत्साहन राशि की दर से पिछले 3 वर्ष में 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति कर्मचारी का नुकसान अभी तक हो चुका है।
कंपनी को इस वर्ष 2021-22 में 437 करोड का मुनाफा होने के बावजूद भी कर्मचारियों को ना तो पीपी बोनस दिया गया ना ही दीवाली बोनस दिया गया। इस कारण कर्मचारियों को इस वर्ष सूनी दीवाली मनानी पड़ी। प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के अधिकारों को छीनने के विरोध में भेल भोपाल, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली एवं रानीपेट इकाई में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। शीघ्र ही सभी सेंट्रल लीडरों द्वारा बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी आने वाले दिनों में तैयार की जाएगी।
मध्य प्रदेश सीटू के महासचिव कामरेड प्रमोद प्रधान ने द्वार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को वर्तमान बीएचईएल प्रबंधन कारखाने में लागू करना चाहती है। कर्मचारियों को मिलने वाले दिवाली बोनस, पीपी बोनस के अलावा प्रोडक्शन स्वीट, नव वर्ष के डायरी कैलेंडर जैसे अधिकारों को भी छीनना चाहती है। वर्तमान भेल प्रबंधन स्वास्थ्य सुविधाओं को भी खस्ताहाल कर कर्मचारियों व उनके परिवार के जीवन से भी खिलवाड़ कर रही है। आने वाले दिनों में बीएचईएल के समस्त कर्मचारी एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं।
सभा में दीपक गुप्ता, नरेश जादौन, लोकेंद्र शेखावत एवं कामरेड प्रमोद प्रधान,प्रमोद पटेल,विजेन्द्र पाटील,चेतन साहू,कुलदीप मौर्या,यशवंत वर्मा,योगेन्द्र देशवाली,हिरदेश गोयल,सादिक खान ,सतीस सालवे, सहित बड़ी संख्या भेल कर्मचारी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन विनय सिंह ने किया एवं निशांत नंदा द्वार सभा में उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।