स्कूल पहुंचे शिवराज को देखकर बच्चे बोले- ‘ये पीएम हैं’, टीचर बोले- वो तो बाद में बनेंगे

सीहोर ,

मध्य प्रदेश के सीहोर में सीएम शिवराज का अनूठा अंदाज देखने को मिला. जिले के नसरुल्लागंज पहुंचे सीएम शिवराज ने सीएम राइस स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया. इसके साथ ही उनके साथ क्रिकेट भी खेला. इस दौरान उन्होंने बॉलिंग की.

बच्चों ने शिवराज सिंह को बताया प्रधानमंत्री
इसी दौरान वहां खड़े एक टीचर ने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए बच्चों से पूछा कि आप इन्हें जानते हैं. इस पर बच्चों ने हां बोलते हुए शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बताया. इस पर टीचर ने बात को संभालते हुए कहा कि यह तो बाद में बनेंगे.

गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं
विद्यालय पहुंचने के साथ ही शिवराज सिंह जिले में निर्माणधिन पुल और एप्रोच रोड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग इमानदारी से काम करेंगे उनको पुरस्कृत करने के साथ ही कंधे पर बैठाएंगे. गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे लोग अपने घरों में बैठे.

काम करने के लिए एक्शन मोड में रहना जरूरी
सीएम ने कहा कि काम करने के लिए एक्शन मोड में रहना जरूरी होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. इनके माध्यम से सीहोर और देवास जिले के किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा.

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …