आपको फायदा हो रहा क्योंकि हम दर्द झेल रहे हैं.. यूक्रेन ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

कीव

रूस से सस्‍ता तेल खरीदने पर पश्चिमी मीडिया लगातार भारत पर हमले कर रहा है लेकिन अब यूक्रेन की सरकार ने भी खुलकर मोदी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री दमयत्रो कुलेबा ने रूस से सस्‍ता तेल खरीदने को लेकर भारत पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘नैतिक रूप से अनुचित’ है। कुलेबा ने कहा कि भारत को यह सस्‍ता तेल खरीदने का अवसर तब मिला है जब यूक्रेन की जनता रूसी हमले से हर दिन दर्द झेल रही है। यूक्रेन के विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने रूस से इस महीने सबसे ज्‍यादा तेल खरीदा है।

कुलेबा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ‘भारत के लिए रूसी तेल को सस्‍ती दर पर खरीदने का अवसर इस वजह से आया है कि यूक्रेन की जनता रूसी हमलों की पीड़ा झेल रही है और हर दिन मर रही है।’ उन्‍होंने कहा, ‘अगर आप हमारी पीड़ा से फायदे में आते हैं तो हमारे लिए आपके और ज्‍यादा मदद की जरूरत होगी।’ यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान के बाद यह पलटवार किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि फरवरी से यूरोपीय देशों ने रूस से इतना तेल खरीदा है जितना उसके बाद के 10 देशों ने मिलकर नहीं खरीदा है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा, ‘यूरोपीय यूनियन की तरफ उंगली उठाना और यह कहना कि ओह वे भी यही कर रहे हैं, पर्याप्‍त नहीं है।’ कुलेबा ने कहा कि भारत के रूसी तेल के आयात को यूक्रेन में मानवीय पीड़ा के प्रिज्‍म से देखना होगा। कुलेबा ने यह भी कहा कि भारत खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस युद्ध को खत्‍म कराने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्‍होंने कहा, ‘वैश्विक परिदृश्‍य में भारत एक महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी है। भारतीय प्रधानमंत्री अपने विचारों से एक बदलाव ला सकते हैं।’

About bheldn

Check Also

चीन ने कब्जाई भूटान की पहले से ज्यादा जमीन, सीमा वार्ता के बीच ही दिखा दिया असली रंग

बीजिंग: चीन ने भूटान के साथ सीमा समझौते से पहले ही उसकी पहले से ज्यादा …