30 कुत्तों की पीट-पीटकर बेरहमी से की गई हत्या, फिर गड्ढे में दफनाए शव

विरुधुनगर ,

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. विरुधुनगर के शंकरलिंगपुरम गांव में 30 कुत्तों को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला गया. पीपल फॉर एनिमल्स की सदस्य और पशु अधिकार कार्यकर्ता सी सुनीता ने इस भयानक घटनाक्रम को उजागर किया है. सुनीता ने कुत्तों की निर्मम हत्या की सूचना मिलने पर नागलक्ष्मी गांव के पंचायत अध्यक्ष को फोन किया. हालांकि, फोन का जवाब नागलक्ष्मी के पति मीनाक्षी सुंदरम ने दिया. उन्होंने खुद को गांव का अध्यक्ष होने का दावा किया था.

पंचायत अध्यक्ष के पति ने बताया परेशान कर रहे थे कुत्ते 
टेलीफोन पर हुई बातचीत में मीनाक्षी सुंदरम ने स्वीकार किया था कि गांव के स्थानीय लड़कों ने कुत्तों को मार डाला था. वे कथिततौर पर रेबीज से संक्रमित थे और स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्कूली बच्चे और अन्य वयस्क इन आवारा संक्रमित कुत्तों की वजह से लगातार परेशानी का सामना कर रहे थे.

बातचीत में सुनीता ने अमातुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि करीब 50 कुत्तों को मारकर जमीन में दफना दिया गया है. पुलिस ने जांच में पाया कि शनिवार को करीब 30 कुत्तों को मार कर गांव के बाहरी इलाके में दफना दिया गया था.

लोहे के हुक से पकड़ा, फिर पीट-पीटकर की गई हत्या
कुत्तों को कथिततौर पर लोहे के हुक का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया और फिर पीट-पीटकर मार डाला गया. पुलिस ने पंचायत अध्यक्ष और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच अभी भी चल रही है.

About bheldn

Check Also

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भगवान में बताई आस्था, बाबा बौखनाग का किया पूजन

देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज यानी 17वें दिन कामयाबी मिल गई है। एनडीआरएफ …