दिल्ली की जीत पर गुजरात में जश्न, इटालिया बोले-बीजेपी से सिर्फ आप ही लड़ सकती है

अहमदाबाद

दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर गुजरात में भी जश्न मना। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभर रही है। दुनिया की सबसे छोटी पार्टी होने के बावजूद हमने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को कड़ी टक्कर दी है। इटालिया ने कहा कि कल गुजरात की जनता भी अपने बेटे इसुदान पर, अपने भाई अल्पेश पर और अपने बेटे अरविंद केजरीवाल पर अपना प्यार बरसाएगी। इटालिया ने कहा कि कल के नतीजे बताएंगे कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही भाजपा को हरा सकती है। इटालिया ने आप की जीत पर दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।

इटालिया ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी  ने 15 साल पुराने भ्रष्ट शासन को हटाकर दिल्ली निगम में ईमानदारी से शासन देना शुरू किया है। इटालिया ने कहा कि एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को कम से कम 20 फीसदी वोट मिलने का मतलब है कि आम आदमी पार्टी को गुजरात की जनता ने राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है। गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर खूब प्यार बरसाया है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में बीजेपी को सबसे ज्यादा टक्कर दी है। आठ दिसंबर को गुजरात में आम आदमी पार्टी एक नया विकल्प बनकर उभरेगी। इटालिया ने कहा कि आज के दिल्ली एमसीडी के नतीजों ने साबित कर दिया है कि भ्रष्ट बीजेपी को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल है।

खंभालिया में मना जीत का जश्न
गुजरात में आप के सीएम फेस इसुदान गढ़वी ने दिल्ली की जीत पर बड़ा हमला बोला। गढ़वी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में भी कुशासन चला रही भाजपा को हटा दिया है और अरविंद केजरीवाल की स्वच्छ और ईमानदार राजनीति को चुना है। 15 साल से दिल्ली एमसीडी में भाजपा का शासन था। अब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी का चुनाव जीत लिया है, उस तौर पर आम आदमी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। गढ़वी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आठ दिसंबर को आप गुजरात में एक इतिहास रचेगी।

About bheldn

Check Also

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भगवान में बताई आस्था, बाबा बौखनाग का किया पूजन

देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज यानी 17वें दिन कामयाबी मिल गई है। एनडीआरएफ …