मेहदी की तबाही के आगे भारतीय बॉलर्स नतमस्तक, दूसरे वनडे में मिला 272 रनों का टारगेट

नई दिल्ली

बांग्लादेश को इस मैच में खराब शुरुआत मिली थी और सिर्फ 69 के स्कोर पर उसके 6 विकेट गिर गए थे. लेकिन मेहदी हसन और महमुदुल्लाह ने कमाल की पार्टनरशिप करते हुए मैच का रुख बांग्लादेश की ओर किया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने शानदार शतक जड़ा और आखिरी ओवर्स में तूफान मचा दिया.

मेहदी हसन की पारी कितनी कमाल की रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट सिर्फ 69 के स्कोर पर गंवा दिए थे. उसके बाद आठवें नंबर पर आकर मेहदी हसन ने 83 बॉल में 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. मेहदी की पारी का कमाल ही रहा कि बांग्लादेश ने अपनी पारी के आखिरी पांच ओवर्स में 68 रन बना दिए.

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने दूसरे वनडे में कमाल की पारी खेली है और अपना शतक पूरा किया है. पारी की आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर उन्होंने 83 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी है. बांग्लादेश ने इसी के साथ दूसरे वनडे मे 271 का स्कोर बनाया है और टीम इंडिया को जीत के लिए 272 रन चाहिए.

मेहदी हसन और महमुदुल्लाह की शतकीय साझेदारी के दमपर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 271 रनों का स्कोर बना लिया है. आखिरी के ओवर्स में बांग्लादेश ने तेजी से रन बटोरे और टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी. तीन मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के पास अब बराबरी का मौका है.

About bheldn

Check Also

भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट को लेकर धमकी… बदलेगा वेन्यू? BCCI ने कही ये बात

कानपुर, भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज …