सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बोले- नए पार्षदों को आने लगे हैं फोन

नई दिल्ली

दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। आप की जीत से बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा है, दिल्ली एमसीडी में बीजेपी का 15 साल का शासन अब खत्म हो चुका है। बीजेपी के खाते में 104 सीटें आई हैं। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दावा किया है कि ‘बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गए। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आए या ये मिलने आएं तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें।’

सिसोदिया के आरोप के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘चेक कर लो सिसोदिया, कहीं केजरीवाल ही तो फ़ोन नहीं करवा रहा। और जहां तक बिकने का सवाल है, पार्षद छोड़ो, केजरीवाल, सत्येन्द्र और खुद तुम बिकाऊ हो। जिस पार्टी ने MCD के टिकट बेचे हो, उसके लिए ये डर स्वाभाविक भी है, शराब घोटाले के सरगना से ऐसे संस्कारी ट्वीट्स अच्छे नहीं लगते।’

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी बधाई
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जीत, इतनी शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव और परिवर्तन के लिए दिल्ली को लोगों को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी भी हमें दे दी। जो भी जिम्मेदारी उन्होंने हमें दी। हमने लाखों करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। हमने लोगों के इलाज का इंतजाम किया। लोगों ने हमें बिजली की जिम्मेदारी दी तो हमने बिजली को सुधारा। आज दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे को सफाई की जिम्मेदारी दी है तो हम उसे पूरा करेंगे। आपके प्यार और विश्वास का ऋण चुका नहीं पाऊंगा। मैं आपके भरोसे को कायम रखूं ऐसी हमारी कोशिश रहेगी।

780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बुधवार को घोषित परिणाम में 780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। 4 दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बुधवार को एक बयान में मतगणना से संबंधित आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई। इनमें 370 निर्दलीय, कांग्रेस के 188, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 128, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 13, आम आदमी पार्टी (आप) के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 उम्मीदवार शामिल हैं। ‘आप’ ने एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर इस प्रतिष्ठित नगर निगम पर भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीट हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आईं।

About bheldn

Check Also

UP: ‘मंगेश इतना बड़ा लुटेरा होता तो टूटे-फूटे मकान में ना रहते’, बहन ने बताई ये कहानी

जौनपुर , सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले ने तूल …