नई दिल्ली
दिल्ली एमसीडी चुनाव के सभी 250 वॉर्ड के नतीजे सामने आ गए हैं। MCD में आम आदमी पार्टी ने 134 वॉर्ड पर जीत हासिल करते हुए बीजेपी से सत्ता छीन ली है। बीजेपी एमसीडी की 104 सीटें जीतने में कामयाब रही लेकिन वह बहुमत से पीछे रह गई। एमसीडी चुनाव के पूरे नतीजे को देखा जाए तो मुख्य मुकाबला BJP और AAP के बीच ही रहा। कांग्रेस पूरी तरह से मुकाबले से बाहर रही और वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। बीजेपी का 15 साल से निगम पर कब्जा था लेकिन वह चौथी बार जीत हासिल करने में कामयाब न हो सकी। बीजेपी ने जिन सीटों पर जीत हासिल की है उसमें संसदीय सीटों के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के इलाके में रहा। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के ही सांसद हैं आइए देखते किसके संसदीय क्षेत्र में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर और किसके इलाके में खराब रहा।
मनोज तिवारी ने AAP की बढ़त पर लगाया ब्रेक
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के इलाके में कुल 41 वॉर्ड हैं। एमसीडी चुनाव के जो नतीजे सामने आए हैं उसमें मनोज तिवारी के इलाके में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस संसदीय इलाके में बीजेपी आम आदमी पार्टी से आगे रही है। बीजेपी ने 41 में से 18 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं आम आदमी पार्टी इस क्षेत्र में बीजेपी से पीछे 17 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं कांग्रेस को इस संसदीय क्षेत्र में 4 सीटें मिली हैं। चुनाव नतीजों को संसदीय इलाकों के हिसाब से देखा जाए तो मनोज तिवारी के क्षेत्र पार्टी का प्रदर्शन AAP से बेहतर रहा है।
हंसराज हंस के इलाके में चली AAP की झाड़ू
हंसराज हंस के उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आप की झाड़ू चली है। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 43 वॉर्ड हैं। यहां से आम आदमी पार्टी के सबसे अधिक 26 पार्षद चुनाव जीतकर आए हैं। वहीं बीजेपी महज 14 सीट ही जीतने में कामयाब हुई है। इस क्षेत्र में कांग्रेस के खाते में 1 और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है। संसदीय क्षेत्र में पार्टी के प्रदर्शन की बात की जाए तो यहां पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है जबकि 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यहां अधिक सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। हालांकि बीजेपी के कुछ और भी सांसद हैं जिनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
मीनाक्षी लेखी के इलाके में बीजेपी की करारी हार
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली सीट से सांसद हैं और एमसीडी चुनाव के जो नतीजे सामने आए हैं उसमें पार्टी का यहां प्रदर्शन सबसे खराब है। मीनाक्षी लेखी के नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में एमसीडी के कुल 25 वॉर्ड हैं और यहां पर पार्टी को सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत नसीब हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस संसदीय क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 वॉर्ड पर शानदार जीत हासिल की। सभी सीटों पर बीजेपी और AAP के बीच सीधा मुकाबला था और यहां पर पार्टी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। दिल्ली के सभी 7 बीजेपी सांसदों के हिसाब से देखा जाए तो नई दिल्ली जो मीनाक्षी लेखी का क्षेत्र है वहां पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।
गौतम गंभीर ने किया कमाल, सबको छोड़ा पीछे
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर की चर्चा एमसीडी चुनाव नतीजों के बाद काफी हो रही है। गौतम गंभीर पार्टी के इकलौते ऐसे सांसद है जिनके क्षेत्र में पार्टी का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। गौतम गंभीर के इलाके में कुल 36 वार्ड हैं और यहां कई जगहों पर बीजेपी और आप में सीधा मुकाबला था लेकिन बाजी बीजेपी के हाथ लगी। बीजेपी इस संसदीय क्षेत्र में 36 में 22 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी जिसके कई बड़े नेता इसी संसदीय क्षेत्र से आते हैं वहां पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। यहां पर आम आदमी पार्टी को केवल 11 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस इलाके में कांग्रेस के खाते में 3 सीटें आई हैं। एक ओर जहां हार के बाद पार्टी के कई नेता बैकफुट पर हैं वहीं गौतम गंभीर ने चुनाव नतीजों के बाद अपने ट्वीट से केजरीवाल सरकार पर तंज कसा।
डॉ. हर्षवर्धन का जादू अब भी बरकरार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता डॉ. हर्षवर्धन के संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। यहां पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी को मात देने में कामयाब रही है। चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में एमसीडी के कुल 30 वॉर्ड आते हैं। बीजेपी ने यहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए 16 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में 14 सीटें आई हैं। डॉ. हर्षवर्धन की छवि पार्टी के भीतर और जनता के बीच काफी साफ-सुथरी रही है। इसका कहीं न कहीं फायदा एमसीडी चुनाव में भी पार्टी को यहां मिला है।
प्रवेश वर्मा भी रह गए पीछे, पश्चिमी दिल्ली में AAP ने किया कमाल
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के इलाके में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 2017 के चुनाव में पार्टी का इस संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर था और उस दौरान भी यहां से सांसद प्रवेश वर्मा ही थे। पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कुल 38 वॉर्ड है। यहां पर बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें ही मिली हैं। बीजेपी के मुकाबले आप का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा और यहां पर आम आदमी पार्टी ने 24 वॉर्ड पर कब्जा जमाया। इस इलाके में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला और न ही किसी निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है। प्रवेश वर्मा कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए नजर आते हैं लेकिन प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो यहां पार्टी बेहतर नहीं कर सकी।
बिधूड़ी के दक्षिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने BJP को डराया
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के इलाके में कुल 37 वॉर्ड हैं और यहां पर बीजेपी के खाते में 13 सीटें आई हैं। वहीं आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इस संसदीय क्षेत्र में शानदार रहा और पार्टी 23 वॉर्ड जीतने में कामयाब रही। इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी को हमेशा बेहतर नतीजों की उम्मीद रहती है लेकिन पार्टी का प्रदर्शन इस बार इस इलाके में खास नहीं रहा।