मंदसौर,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में गौरव दिवस पर कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के 413 शहरों की पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नाममात्र की राशि देकर अवैध कॉलोनियां को वैध किया जाएगा. इसके लिए किसी भी जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. दरअसल, मंदसौर के गौरव दिवस पर सीएम शिवराज पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से नगरों का विकास किया जाएगा. इसमें मंदसौर और अन्य शहरों का भी सुनियोजित विकास किया जाएगा.
मंदसौर के गौरव दिवस पर दी अनेक सौगातें
मुख्यमंत्री शिवराज ने आज मंदसौर के गौरव दिवस पर एक हजार 512 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए की किश्त का सिंगल क्लिक से वितरण किया. साथ ही इस योजना में 50 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश और 51 हजार लाभार्थियों के आवासों का भूमि-पूजन किया. मुख्यमंत्री ने आवास योजना के पांच लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौंपी.
मंदसौर गौरव दिवस पर निकला भव्य चल समारोह
मंदसौर गौरव दिवस पर शहर में विशाल और भव्य चल समारोह निकाला गया. यह शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पहुंचा. चल समारोह में बड़ी संख्या में इलाके के जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.