‘Delete मत करना’, नतीजे आते ही यूपी के डिप्टी CM ने हटाया ट्वीट तो सपा नेता ने घेरा

लखनऊ,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया एक ट्वीट उनके लिए फजीहत की वजह बन गया. केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी उपचुनाव के नतीजे आने से पहले एक ट्वीट किया, लेकिन नतीजों का रुझान आने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन तब तक उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट कई लोगों ने ले लिया था अब इस ट्वीट को लेकर उन्हें सपा के नेता और ट्विटर यूजर्स घेर रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा था कि आज यूपी के उपचुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे. जाहिर है कि डिप्टी सीएम इन उपचुनावों में बीजेपी की जीत की उम्मीद लगा रहे थे.

मतगणना शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही रुझान आने लगे. यूपी की एक लोकसभा सीट मैनपुरी और दो विधानसभा सीट रामपुर सदर और खतौली में बीजेपी के उम्मीद पिछड़ने लगे. मैनपुरी सीट पर तो सपा उम्मीदवार डिंपल यादव 2 लाख 38 हजार वोटों की लीड ले चुकी हैं. मनमाफिक नतीजे न आने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक कई लोग इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले चुके थे. अब ये लोग इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर कर डिप्टी सीएम की चुटकी ले रहे हैं और लिख रहे हैं आप ने ट्वीट डिलीट क्यों कर दिया.

बता दें कि गुरुवार को यूपी के तीन सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इनमें से मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर तो डिंपल यादव 2 लाख 38 हजार वोटों की लीड ले चुकी हैं. खतौली सीट पर आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया बीजेपी से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि रामपुर सदर सीट पर बीजेपी लंबे समय तक पिछड़ती रही है.

About bheldn

Check Also

गठबंधन सपा से, सीट भी सपा की, फिर उपचुनाव में खुद के दावेदार क्यों खोज रही है कांग्रेस?

मेरठ यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन …