नीचता पर उतरा पाकिस्तान, भारत की शान अभिनंदन का मजाक, बेन स्टोक्स की PC में बवाल

नई दिल्ली

इंग्लैंड ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन न केवल 506 रन ठोके, बल्कि 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। यह किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन बनने वाला सबसे विशाल स्कोर था। दुनियाभर में पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम की थू-थू हुई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। जो रूट ने तो दूसरी पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों को बाएं हाथ से खेलते हुए यह बतलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि तुम्हारे गेंदबाजों के लिए मेरा बायां हाथ ही काफी है। बावजूद इसके पाकिस्तान को शर्म नहीं आई।

बेन स्टोक्स थे अंजान, पाकिस्तानी पत्रकार भारत के बेटे का मजाक उड़ा रहे थे
पाकिस्तानी पत्रकारों को अपनी टीम के प्रदर्शन पर जहां शर्म आनी चाहिए थे वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी नीच हरकत कर दी, जो कम से कम बेन स्टोक्स को अगर पूरी बात पता चले तो वह उन्हें भी नागवार गुजरेगा। बात है मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की जीत के बाद की। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। पाकिस्तानी पत्रकार इस बात से कोसों दूर कि कैसे उनकी टीम हार गई, क्या कारण रहे, इंग्लैंड ने किस तरह की प्लानिंग की थी… जैसे सवाल पूछने की बजाय भारत की शान अभिनंदन का मजाक उड़ाया।

How Was Tea? पूछने के बाद हंसने लगे पत्रकार
उसके एक पत्रकार ने बेन स्टोक्स से पूछा- ‘How Was Tea? (यानी चाय कैसी थी)’ इस पर पूरे मामले से अंजान बेन स्टोक्स हंसते हुए सवाल को दोहराते हैं। इस पर पाकिस्तानी पत्रकार जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं। इस बीच एक पत्रकार कहता है- Tea Was Fantastic.. इस पर बेन स्टोक्स कहते हैं- Tea Was Brilliant..। दरअसल, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से पाकिस्तान में यही सवाल किया गया था। उस समय भारत के बेटे ने पाकिस्तानी ऑफिसर्स की आंखों में आंखें डालकर जवाब दिया।

भारत की शान अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तानी विमान
एक बात और, पाकिस्तानी पत्रकारों को अगर याद होता तो शायद यह सवाल नहीं पूछते। भारत की शान अभिनंदन ने रूसी मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 (यूएस निर्मित) को मार गिराया था। एफ-16 अमेरिका का लड़ाकू विमान है और उसे मिग-21 से काफी बेहतर माना जाता है। बावजूद इसके भारतीय विंग कमांडर ने लोहे का जिगर दिखाते हुए पाकिस्तानी विमान को नस्ते-नाबूत कर दिया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो को 2019 में स्‍वतंत्रता दिवस पर भारत के तीसरे सर्वोच्‍च सैन्‍य सम्‍मान ‘वीर चक्र’ से नवाजा गया।

पाकिस्तान में अक्सर इस तरह की हरकत होती रहती है। उसके पूर्व क्रिकेटर भारत और उसके खिलाड़ियों पर उल-जुलूल बयान देने से बाज नहीं आते। बावजूद इसके वह चाहते हैं कि भारतीय टीम उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज पाकिस्तानी सरजमी पर खेले।

About bheldn

Check Also

माइकल वॉन के बेटे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचाई धूम, मैच में झटक लिए 11 विकेट

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने …