राजस्थान : सचिन पायलट की लोगों से अपील, इस बार दोनों हाथों से दें आशीर्वाद

भरतपुर,

राजस्थान के भरतपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शिरकत करने सचिन पायलट पहुंचे थे. यहां सचिन पायलट को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग सचिन पायलट ‘आई लव यू’ के नारे लगाते दिखे.

इस दौरान सचिन पायलट ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार आपने एक हाथ से आशीर्वाद दिया था, लेकिन इस बार आपके दोनों हाथों से आशीर्वाद चाहिए. दरअसल, बयाना में श्रीमद भागवत कथा के समापन पर प्रसाद भंडारा कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसमें हजारों लोगों ने भाग लिया था.

आयोजकों के निमंत्रण पर सचिन पायलट कोटा से बयाना पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. सचिन पायलट ने मंच से लोगों को कहा कि आप अपना आशीर्वाद इसी तरह मुझ पर बनाए रखना. आपका आशीर्वाद ही मुझे हिम्मत देता है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी 36 बिरादरीओं के साथ मिलकर काम करेंगे और विकास करेंगे. हालांकि, पत्रकारों के सवाल पूछने पर सचिन पायलट ने कहा कि मैं एक धार्मिक कार्यक्रम में आया हूं. यहां राजनीतिक बात करना उचित नहीं होगा.

भारत जोड़ो यात्रा, बड़ी तादाद में उमड़े सचिन पायलट समर्थक
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम राजस्थान पहुंची थी. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ, अशोक गहलोत और सचिन पायलट और पार्टी के अन्य नेता भी शामिल थे. यहां ज्यादातर कार्यकर्ता सचिन पायलट के समर्थक थे. इन सब के बीच भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के अलावा सचिन पायलट की काफी लोकप्रियता दिखी.

About bheldn

Check Also

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भगवान में बताई आस्था, बाबा बौखनाग का किया पूजन

देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज यानी 17वें दिन कामयाबी मिल गई है। एनडीआरएफ …