अच्छा काम तो वाहवाही, गड़बड़ की तो कार्रवाई, सीएम शिवराज की अफसरों को वॉर्निंग

छिंदवाड़ा

आजकल रौद्र रूप में नजर आ रहे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी अधिकारियों को खुली चेतावनी दी है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा में शिवराज ने कहा कि जो अधिकारी काम में गड़बड़ी करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसे लोग जो काम नहीं करेंगे, उनको सरकारी सेवा में रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि जो अच्छा काम करेंगे, उनको वाहवाही मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से ही दो अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया।

सीएम शिवराज इन दिनों अलग-अलग जिलों के दौरे कर रहे हैं। शुक्रवार को वे कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां स्वास्थ्य विभाग में कमियों को लेकर सीएम को कई शिकायतें मिली थीं। उन्होंने मंच से ही छिंदवाड़ा के सीएमएचओ और बिछुआ के सीएमओ को सस्पेंड करने का ऐलान कर दिया।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …