मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने वोट जीत हासिल की है। जीत के बाद मदन भैया का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। मदन भैया के बाहरी होने पर सवाल उठ रहे हैं, जिस पर उन्होंने पूछा, क्या लोनी पाकिस्तान में है। दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराने के बाद मदन भैया मीडिया के सामने खतौली की जनता के लिए आभार व्यक्त कर रहे थे। यहां उनके लोनी (गाजियाबाद) का होने पर सवाल उठा। विपक्ष के सवाल पर पूछा गया कि वह कैसे खतौली का विकास कर पाएंगे।
मदन भैया ने जीत के बाद खतौली जनता, सपा रालोद गठबंधन, किसान, कमेरा और अल्पसंख्यक को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि ये भाईचारे की जीत है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों, गरीबों, मजदूरों की राजनीति की है। मुजफ्फरनगर और खतौली के विकास का दावा किया। विपक्ष ने लगातार उनके लोनी निवासी यानी बाहरी होने का मुद्दा उठाया। ऐसे में क्षेत्र का विकास प्रभावित होने की बात कही जा ही है। इस पर मदन भैया ने पलटवार करते हुए पूछा, लोनी पाकिस्तान में है क्या? उन्होंने कहा कि हम भाईचारा जोड़ने की कोशिश कर रहे है। लोनी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर सब प्रदेश का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने लोनी चुनाव हारने पर कहा कि खतौली का प्रशासन निष्पक्ष और वहां का नहीं।
खतौली में 22 हजार वोट से जीते मदन भैया
मदन भैया उर्फ मदन सिंह कसाना गाजियाबाद लोनी के जवाली गांव निवासी हैं। खेकड़ा विधानसभा सीट से चार बार विधायक भी चुने जा चुके हैं। सपा रालोद गठबंधन में खतौली सीट यूपी विधानसभा उपचुनाव में जयंत चौधरी के खाते में दी गई। इसके बाद जयंत चौधरी ने खतौली सीट पर बीजेपी की राजकुमारी सैनी के सामने मदन भैया को मैदान में उतारा। जहां भदन भैया जयंत चौधरी की उम्मीदों पर खरा उतरें। खतौली विधानसभा सीट पर मदन भैया ने 22 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।