भगवंत मान ने कहा था- कोहली भी रोज शतक नहीं मारता, चार घंटे बाद ही आ गई सेंचुरी

नई दिल्ली,

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सेंचुरी जड़ दी है. विराट कोहली के वनडे करियर की यह 44वीं सेंचुरी है, करीब तीन साल के बाद उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में कोई शतक निकला है. यह मौका भी खास रहा, क्योंकि शनिवार सुबह ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिक्र किया था कि विराट कोहली भी रोज शतक नहीं मारता है, इस बयान के कुछ घंटे बाद ही विराट कोहली के बल्ले से शतक निकल गया.

भगवंत मान ने क्या कहा था?
आजतक में शामिल हुए पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान से जब पार्टी के गुजरात चुनाव में प्रदर्शन पर सवाल हुआ, तब उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया. भगवंत मान ने कहा कि हर दिन तो विराट कोहली भी सेंचुरी नहीं मारता, हम लगातार मेहनत करते हैं. भगवंत मान का यह बयान चर्चा में बना रहा.

और कोहली ने जड़ दिया शतक…
भगवंत मान जब यह बयान दे रहे थे, उसी वक्त टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे खेल रही थी. यहां विराट कोहली ने कमाल कर दिया और अपने करियर का 44वां शतक जड़ दिया. विराट कोहली के बल्ले से करीब तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में कोई शतक निकला है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली, 90 बॉल की इस पारी में विराट ने 11 चौके जमाए और 2 छक्के भी जड़े. विराट कोहली के करियर की यह 44वीं सेंचुरी है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 72वां शतक है. उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है और अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 शतक) हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
विराट कोहली- 44 शतक
रिकी पोंटिंग- 30 शतक
रोहित शर्मा- 29 शतक

About bheldn

Check Also

रात को ही आया प्रस्ताव, सुबह दी मंजूरी; MP के किसानों को शिवराज सिंह चौहान ने दी ये सौगात

नई दिल्ली/भोपाल , मध्य प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस की ‘किसान न्याय यात्रा’ शुरू किए जाने …