2002 में हमने सबक सिखाया तो गुजरात में अखंड शांति आई, अमित शाह के बयान को चुनाव आयोग ने नहीं माना गलत

नई दिल्ली

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ‘2002 में एक सबक सिखाया’ वाली टिप्पणी को चुनाव आयोग ने गलत नहीं माना है। चुनाव आयोग ने माना कि इस टिप्पणी के कारण आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन नहीं हुआ है। 25 नवंबर को एक रैली में प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था कि भाजपा सरकार ने 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाया था। शाह के बयान के बाद सेवानिवृत्त नौकरशाह ईएएस सरमा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि गृहमंत्री के भाषण ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

सूत्रों ने कहा कि शिकायत की जांच की गई और गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई। एक सूत्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने पाया कि गृह मंत्री “बदमाशों” को सबक सिखाने की बात कर रहे थे, न कि किसी विशेष समुदाय की। शिकायतकर्ता सरमा ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उनकी शिकायत के साथ-साथ चुनाव आयोग को दो बाद के पत्रों का कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपने फैसले को अपनी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक करना चाहिए क्योंकि यह सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एक सार्वजनिक प्राधिकरण था और स्वत: प्रकटीकरण करने के लिए आवश्यक था। बता दें कि अमित शाह के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा था।

दोनों राज्यों में MCC उलंघन के 7 हजार मामले
इस बीच गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव, जो गुरुवार को परिणामों की घोषणा के साथ खत्म हो गए। ईसीआई के सीविजिल ऐप के माध्यम से एमसीसी उल्लंघन के क्रमशः दोनों राज्यों आचार संहिता उलंघन के 6,000 और 1,000 से अधिक मामले देखे गए। इनमें से हिमाचल में 800 और गुजरात में 5,100 मामले सही पाए गए। गुजरात में लगभग 3,600 मामले बिना अनुमति के पोस्टर और बैनर प्रदर्शित करने से संबंधित थे, जबकि हिमाचल में यह संख्या 580 थी। हिमाचल में ऐप के माध्यम से धन वितरण के 185 मामले सामने आए थे।

दोनों राज्यों में अधिकारियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए दी जाने वाली मुफ्त उपहारों की जब्ती भी की है। जानकारी के अनुसार गुजरात में 801.85 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और अन्य उपहारों की बरामदगी की जो 2017 के चुनावों में 27.21 करोड़ रुपये की जब्ती से बहुत अधिक थी।

About bheldn

Check Also

BJP के काम न आया PM Modi का रोड शो, जयपुर संभाग में कांग्रेस को बड़ी बढ़त

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ …