‘सहमति से सेक्स’ की उम्र घटाने की पक्ष में CJI, कहा- पॉक्सो ऐक्ट के तहत ‘एज ऑफ कंसेंट’ पर फिर विचार हो

नई दिल्ली

बाल यौन शोषण के मामलों में चुप्पी साधने पर चिंता जताते हुए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये एक छिपी हुई समस्या है, जिस पर चुप्पी साधने की संस्कृति चली आ रही है। इसलिए सरकारों को परिवारों को उन मामलों में भी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिनमें अपराधी परिवार का सदस्य ही क्यों न हो। पॉक्सो एक्ट कानून-2012 के कार्यान्वयन पर दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, CJI ने विधायिका से अधिनियम के तहत ‘सहमति की आयु’ के आसपास बढ़ती चिंता पर भी विचार करने का आग्रह किया।

‘आपराधिक न्याय प्रणाली कभी-कभी बढ़ाती है पीड़ित का ट्रोमा’
CJI ने कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से आपराधिक न्याय प्रणाली काम करती है, वह कभी-कभी पीड़ित के ट्रॉमा को बढ़ा देती है और इसलिए ऐसा होने से रोकने के लिए कार्यपालिका को न्यायपालिका से हाथ मिलाना चाहिए। पोक्सो अधिनियम के दायरे में आने वाले परस्पर सहमति वाले ‘रोमांटिक रिश्तों’ के मामलों से संबंधित बढ़ती चिंताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के मामले स्पेक्ट्रम के न्यायाधीशों के लिए कठिन प्रश्न खड़े करते हैं।

‘सुरक्षित और असुरक्षित टच का अंतर सिखाना जरूरी’
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि बाल यौन शोषण के लंबे समय तक चलने वाले प्रभाव राज्य और अन्य हितधारक बाल यौन शोषण की रोकथाम, इसकी समय पर पहचान और कानून में उपलब्ध उपचार के बारे में जागरूकता पैदा करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित टच और असुरक्षित टच के बीच का अंतर सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सबसे बढ़कर, यह सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है कि परिवार के तथाकथित सम्मान को बच्चे के सर्वोत्तम हित से ऊपर प्राथमिकता नहीं दी जाती है और राज्य को परिवारों को दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, भले ही अपराधी एक परिवार का सदस्य ही हो।

सेक्स के लिए सहमति की उम्र पर जताई चिंता
मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने विधायिका से पोक्सो अधिनियम के तहत सहमति की उम्र के आसपास बढ़ती चिंता की जांच करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि पोक्सो अधिनियम 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के बीच सभी यौन कृत्यों को आपराधिक बनाता है, भले ही सहमति नाबालिगों के बीच तथ्यात्मक रूप से मौजूद हो, क्योंकि कानून की धारणा यह है कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के बीच कोई सहमति नहीं है।”

‘पीड़ित परिवार शिकायत करने में हिचकिचाते हैं’
उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के मामले न्यायाधीशों के लिए कठिन प्रश्न खड़े करते हैं और इस मुद्दे को लेकर चिंता बढ़ रही है, जिसे किशोर स्वास्थ्य देखभाल में विशेषज्ञों द्वारा विश्वसनीय शोध के मद्देनजर विधायिका द्वारा माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे इस विषय को यहीं छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह विषय बहुत ही पेचीदा है जैसा कि हम हर रोज अदालतों में देखते हैं।” उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिवार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचाते हैं, इसलिए पुलिस को अत्यधिक शक्तियां सौंपने के बारे में बहुत सावधान रहना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली की धीमी गति निस्संदेह इसका एक कारण है लेकिन अन्य कारक भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्मृति ईरानी ने कही ये बात
कार्यक्रम में बोलते हुए महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने परीक्षण प्रक्रिया में तेजी लाने और बचे लोगों को मुआवजे के वितरण की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया। अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने कहा कि पॉक्सो मामले को निपटाने में औसत समय 509 दिन लगता है। मंत्री ने जजों से सुझाव मांगे कि बच्चों के समाधान में तेजी लाने के लिए ढांचागत रूप से क्या किया जा सकता है।

About bheldn

Check Also

बिहार के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों और उर्दू स्कूलों में होगी शुक्रवार की छुट्टी, जन्माष्टमी और रामनवमी का अवकाश खत्म

पटना शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए कैलेंडर को लेकर बिहार में बवाल मच …