ब्रिटेन में रिहायशी इलाके में विस्फोट, एक की मौत, दर्जनभर से अधिक लापता

नई दिल्ली

ब्रिटेन के रिहायशी इलाके सेंट हेलियर में एक ब्लॉक में शनिवार (10 दिसंबर, 2022) को एक बड़े विस्फोट के कारण हादसा हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि आग बुझा दी गई है, लेकिन आपातकालीन सेवाएं अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। यहां एंबुलेंस की कतार लगी हुई है।

दो का अस्पताल में चल रहा इलाज
जर्सी के पुलिस प्रमुख रॉबिन स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे यह दुर्घटना हुई। इसके बाद से करीब एक दर्जन निवासी अभी भी लापता हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा, दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां कई लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, जिन्हें ढूंढ़ने के लिए अभियान चलाया गया है।

आस-पास रहने वालों ने पुलिस को दी थी घटना की सूचना
आसपास के निवासियों ने बताया कि विस्फोट के बाद वहां गैस की काफी तीखी गंध महसूस हुई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए पुलिस को बुलाया गया। जर्सी राज्य पुलिस ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा कि आपातकालीन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

पुलिस ने कहा, “हॉट डू मोंट, पियर रोड पर आज सुबह विस्फोट के बाद कई निवासी अभी भी लापता हैं। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं और साइट की सतह की खोज शुरू कर दी गई है। संबंधित अधिकारी लोगों के रिश्तेदारों से संपर्क कर रहे हैं।”

लोगों से घटनास्थल के पास नहीं जाने का किया आग्रह
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, मलबे के नीचे फंसे लोगों को खोजने और निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। घटना के मद्देनजर, जर्सी की सरकार ने स्थानीय लोगों से उस क्षेत्र में आने-जाने से परहेज करने का आग्रह किया है, जब तक कि कोई आवश्यक काम ना हो। इसके अलावा, सेंट हेलियर टाउन हॉल में लगभग 20 से 30 लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। पियर रोड, पियर रोड कार पार्क और साउथ हिल जैसे क्षेत्रों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में छह आरोपियों के नाम आए सामने, तीन गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीसरी …