‘चाचा ने बीजेपी को झूला झुला दिया’, शिवपाल की तारीफ में बोले अखिलेश

मैनपुरी,

यूपी में मैनपुरी के किशनी में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पत्नी डिंपल यादव की जीत के लिए जनता का आभार जताया. अखिलेश यादव को सुनने के लिए भारी भीड़ पहुंची.

चाचा ने बीजेपी को झूला झुला दिया
उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि करहल की जनसभा में मुख्यमंत्री ने बड़ी-बड़ी बातें करके चाचा को पेंडुलम तक कहा था. हम लोग पहले समझ नहीं पाए थे लेकिन चाचा ने पूरी बीजेपी सहित मुख्यमंत्री को भी झूला झुला दिया. अखिलेश ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने इस चुनाव को रोकने के लिए सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन कोई भी समाजवादी विचारधारा को डिगा नहीं सका.

विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. विगत विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने सपा को जिताने का काम किया था. यहां समाजवादी पार्टी को एक लाख वोट मिले थे, लेकिन डिंपल यादव को चुनाव में क्षेत्र से 45 हजार की बड़ी लीड मिली.

इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें थीं
अखिलेश ने कहा कि इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें थीं, क्योंकि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहला चुनाव था. इस प्रचंड जीत के बाद कोई भी हमारी पार्टी पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा सकता है.

पुलिस के दम पर चुनाव जीतना चाहती थी बीजेपी
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रशासन व पुलिस के दम पर चुनाव जीतने का प्रयास किया, लेकिन मैनपुरी के हर वर्ग ने भारी बहुमत देकर लगभग तीन लाख से जीत दिलाई.

About bheldn

Check Also

BJP के काम न आया PM Modi का रोड शो, जयपुर संभाग में कांग्रेस को बड़ी बढ़त

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ …