तू संगमरमर की मूरत तने देख के मन ललचाया… पूर्व मंत्री के बर्थडे में नाची नागपुर की डांसर, अब सियासी उबाल

छिंदवाड़ा

शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री रहे नाना मोहोड़ के बर्थडे में नागपुर से डांसर बुलाई गई थी। सपना चौधरी के गानों पर नागपुर से आई डांसर ने गांव में प्रस्तुति दी। इस दौरान गांव में पूरी रात हलचल रही है। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर गांव में उबाल है। इसके बाद कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। बीजेपी की रीति नीति पर सवाल उठाकर पूर्व मंत्री पर गांव का माहौल खराब करने तक का आरोप लगा दिया है। वहीं, सोशल मीडियो पर वीडियो आने के बाद पूर्व मंत्री ने सफाई दी है।

दरअसल, पूरा मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है। सौंसर के ग्राम पंचायत कढैया में पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ का जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने किया था। इसका शुभारंभ नाना मोहोड़ ने किया था। कार्यक्रम जब शुरू हुआ तो यहां नागपुर की डांसर ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कुछ क्षेत्र के नामी लोग भी मंच पर चढ़ गए और भड़कीले डांस पर नाचने लगे। वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।

गांव का माहौल खराब कर रहे पूर्व मंत्री
कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि पूर्व विधायक रहे चुके नाना मोहोड़ को यह बात शोभा नहीं देती है। वह नागपुर की लड़कियों को बुलवाकर गांव में डांस कराए। ये गांव की संस्कृति के खिलाफ है। ऐसे जिम्मेदार व्यक्ति को ये हरकत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी की नीति पर भी सवाल उठाया।

मेरे सामने नहीं हुआ डांस
विवाद बढ़ता देख पूर्व मंत्री मोहोड़ ने सफाई दी है, उनका कहना है कि मराठी संस्कृति के तहत गांव-गांव में लावणी कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस कार्यक्रम में वे पहुंचे थे लेकिन उनके सामने कोई डांस नहीं हुआ। उनके आने के बाद ऐसा हुआ हो तो उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

वीडियो में डांसर के साथ नाच रहे युवा
गौरतलब हो कि डांसर सपना चौधरी के गाने पर नाचती दिख रही है, उसके साथ कुछ युवा भी नाच रहे है। सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम के लिए 5 बार बालाएं बुलाई गई थी, जिसको लेकर अब कार्यक्रम सुर्खियों में आ गया है।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …