भोपाल
सारेगामापा और इंडियन प्रो म्यूजिक लीग फेम बॉलीवुड सिंगर मिश्मी बोस ने रविवार को भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव में अपनी सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर ब्रह्मास्त्र फिल्म के देवा हो देवा गाने से की। इसके बाद सलोना सा साजन, बीते न बिताए रतिया, आपकी नजरों ने समझा, जैसे गानों की प्रस्तुतियों से पर पूरा मेला परिसर तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान मिश्मी ने डांसिंग नंबर, बॉलीवुड के साथ ही सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी।
कोलकाता की रहने वाली मिश्मी द वॉइस ऑफ रियलटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग फेम रह चुकी हैं। कार्यक्रम में मेला समिमि के संयोजक विकास वीरानी, अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नागर, वीरेंद्र तिवारी, जाहिद खान, शैलेंद्र सिंह जाट, सुनील शाह, दीपक वैरागी, विनय सिंह, चंदन वर्मा, आफताब सिद्दकी, वाहिद खान, केश कुमार शाह, मधु भवनानी, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव के साथ ही मेला समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मेला समिति बॉलीवुड के साथ प्रदेश के कलाकारों को दे रही मंच
भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला समिति द्वारा बॉलीवुड के साथ ही प्रदेश के कलाकारों को बढ़ावा देने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। मेला मंच पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा अपने प्रदेश और संस्कृति की प्रस्तुति दी जा रही है।
व्यापारिक केंद्र
12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि महोत्सव के आकर्षक बने हुए हैं।