राजपाल यादव के खिलाफ दर्ज शिकायत, शूटिंग के दौरान छात्र को मारी टक्कर

राजपाल यादव मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर की गाड़ी से एक हादसा हो गया है. प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव पर एक छात्र ने स्कूटर से टक्कर मारने का आरोप लगाया है. इसके उलट राजपाल यादव ने भी छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामला कर्नलगंज थाना इलाके का बताया जा रहा है.

राजपाल ने मारी छात्र को टक्कर
दरअसल ये पूरा मामला एक शूटिंग के दौरान हुआ. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र बालाजी का आरोप है कि विश्वविद्यालय बैंक रोड़ के पास वो किताबें खरीद रहा था. वहीं पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसमें हास्य कलाकार राजपाल यादव स्कूटर चला रहे थे. इस स्कूटर का नंबर यूपी 70- E- 7097 था. राजपाल उस स्कूटर को ठीक से नहीं चला पा रहे थे. जिस वजह से वो डिसबैलेंस हुई और वहां खड़े छात्र की मोटर साइकिल पर टक्कर मार दी.

छात्र ने इस बात का विरोध किया तो यूनिट के लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की. छात्र ने शिकायत में कहा कि यूनिट के लोगों ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी. वहीं उसे जान से मारने की धमकी तक दी.

टीम ने भी की शिकायत
छात्र की कम्प्लेंट के बाद शूटिंग यूनिट की तरफ से भी एक शिकायत दर्ज कराई गई. यूनिट ने परमिशन के तहत हो रही फिल्म शूटिंग में बाधा डालने पर कर्नलगंज थाने में प्रतियोगी छात्र बालाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिल्म की टीम ने आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद लड़का अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. उस जब रोकने की कोशिश की गई तो यूनिट के लोगों से मारपीट करने लगा, जिससे उन्हें शूटिंग के दौरान परेशानी हुई.

फिलहाल कर्नलगंज थाना प्रभारी राममोहन राय ने कहा कि उन्हें दोनों तरफ से तहरीर मिली है. जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी. हालांकि विटनेस की माने तो, स्कूटर चलाने के दौरान ही क्लच वायर टूट गया, जिससे स्कूटर अनियंत्रित हो कर पास ही खड़े एक ई रिक्शे से जा टकराया. इससे बगल में खड़े प्रतियोगी छात्र बालाजी को भी चोट आई. इसी बात को लेकर हंगामा हो गया.

About bheldn

Check Also

ओवैसी की नियुक्ति पर बिफरी BJP, शपथ ग्रहण का बहिष्कार, राज्यपाल से स्पीकर चुनाव रोकने को कहा

हैदराबाद: तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया …