नई दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब भी भारी भीड़भाड़ देखी जा रही है। इससे निपटने के लिए देश की सबसे एयरलाइन इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एयलाइन ने अपने पैसेंजर्स को फ्लाइट टाइम से कम से कम साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है। साथ ही पैसेंजर्स को केवल सात किलो तक का एक हैंड बैगेज साथ लेने को कहा गया है। यात्रियों को सिक्योरिटी चेक के दौरान ज्यादा झंझट से बचने के लिए यह सलाह दी गई है। एयरलाइन ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन में घुसने के लिए पैसेंजर्स को गेट नंबर पांच और छह का इस्तेमाल करने को कहा है। ये दोनों गेट इंडिगो के चेक-इन काउंटर के सबसे करीब हैं।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़भाड़ है। इससे चेक-इन और बोर्डिंग टाइम में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है। डोमेस्टिक डिपार्चर के लिए पैसेंजर्स को 3.5 घंटे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए। उन्हें सात किलो तक का एक हैंड बैग लाना चाहिए ताकि सिक्योरिटी चेक में ज्यादा दिक्कत न हो। दिल्ली एयरपोर्ट पर इन दिनों भारी भीड़भाड़ और मिसमैनेजमेंट की शिकायतें आ रही हैं।
राशन की दुकान जैसी भीड़
सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया था। सिंधिया के साथ कई मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी आए थे। उन्होंने एयरपोर्ट ऑपरेटर और अधिकारियों को भीड़भाड़ से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम करने का आदेश दिया। लेकिन स्थिति में अब भी कोई बदलाव नहीं आया है और एयरपोर्ट पर अब भी भीड़भाड़ की शिकायतें आ रही हैं।
आईएएनएस के मुताबिक एक पैसेंजर जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसी लाइनें लगी हैं जैसी कभी राशन की दुकानों या ईस्ट बंगाल-मोहन बागान मैच के टिकट काउंटर पर देखने को मिलती थी। दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शामिल हैं। यहां से रोजाना 1100 से अधिक उड़ानें ऑपरेट होती हैं। भारी भीड़भाड़ को देखते हुए ऑपरेटर्स को टर्मिनल तीन से फ्लाइट्स को दूसरे टर्मिनल्स पर शिफ्ट करने की सलाह दी गई है।