नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शपथ लेते ही बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विधायकों को हिमाचल से बाहर मिलने वाली वीआईपी सुविधाओं पर रोक लगाई है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया ने ये फैसला कांग्रेस विधायकों की बैठक में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि हिमाचल भवन, सदन में जो पैसा आम जनता से लिया जाता है वही पैसा हिमाचल प्रदेश के विधायकों से भी लिया जाएगा। हिमाचल के विधायक आम नागरिकों की तरह हर तरह के बकाए का भुगतान करेंगे।