कतर में बवाल काट रही है क्रोएशिया की यह हॉट मॉडल, शेख के सामने उड़ा रही है नियम की धज्जियां

फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी जब से कतर को मिली तो किसी ना किसी तरह का विवाद उसके साथ जुड़ा ही रहा है। देश विदेश से आए फुटबॉल प्रेमियों ने कतर में बहुत सी चीजों के समझौता किया। खास तौर से यूरोपियन देशों के फैंस फुटबॉल मैच के दौरान अपने अतरंगी जश्न के लिए मशहूर रहे हैं लेकिन कतर में वह ऐसा कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।

कतर में कपड़ों को लेकर है सख्त नियम
कतर में फीफा विश्व कप देखने आए फुटबॉल फैंस के लिए कई कड़े नियम लागू कर दिए जिसमें खासतौर से शराब और कपड़ों को लेकर तो यह काफी विवादित रहा लेकिन क्रोएशिया की एक महिला फुटबॉल फैंस इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फीफा विश्व कप 2022 में क्रोएशिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसका सामना अर्जेंटीना के साथ होगा। वहीं क्रोएशिया की समर्थक इवाना नॉल अपने आउटफिट के कारण कतर प्रशासन की रडार पर हैं।

अपने ड्रेस के कारण हो चुकी हैं ट्रोल
हाल ही में इवाना नॉल ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसमें वे रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं थी। उनकी यह ड्रेस कतर के नियम के बिल्कुल ही खिलाफ था। क्योंकि यहां महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है जिसमें उनके कंधे ढके हुए ना हो।

​नियम की उड़ा रही है धज्जियां
हालांकि इसके बावजूद इवाना नॉल सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्रोएशिया को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंची। इस दौरान कतर के स्थानीय फैंस उन्हें देखते ही रह गए जबकि इवाना ने इस दौरान अलग-अलग पोज में अपनी तस्वीर खिंचवाई। अपने कपड़ों को लेकर इवाना को ट्रोल भी किया गया था। उन्हें कतर के ड्रेस कोड का सम्मान करने के लिए कहा गया लेकिन वह क्रोएशिया के झंडे के रंग से बने आउटफिट में नजर आईं।

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश ने किया कमाल, न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 150 रन से पीटा

सिलहट: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 …