इस्लामाबाद
पिछले दिनों पाकिस्तान सेना के सीनियर ऑफिसर ले. जनरल (रिटायर्ड) फैज हामिद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके रिटायरमेंट के बाद अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में वह क्या कर सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया के एक तबके की मानें तो ले. जनरल हामिद हो सकता है कि देश की राजनीति में दाखिल हो जाएं। हामिद, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी हैं। ऐसे में अगर वह राजनीति में डेब्यू करते हैं तो यह कदम चौंकाने वाला हो सकता है। उनके करीबियों की मानें तो उनका राजनीति में आने का इरादा है मगर वह सांसद के तौर पर करियर शुरू करने के इच्छुक नहीं हैं। फैज हामिद एक बहुत ज्यादा सक्रिय रोल के साथ राजनीति में आना चाहते हैं और राजनीतिक करियर शुरू करना चाहते हैं।
बनेंगे पीटीआई चीफ?
फैज हामिद की इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इस पार्टी की शुरुआत में भी उनका काफी योगदान रहा और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पार्टी सत्ता के गलियारों तक पहुंचे। इसलिए ही उनके करीबी दावा कर रहे हैं कि फैज खुद को एक ऐसे शख्स के तौर पर कायम करना चाहते हैं जो पार्टी का नेतृत्व कर सके।
पार्टी के नेता जैसे शाह महमूद कुरैशी, असद उमर और परवेज खाटक के बीच में उनकी लोकप्रियता कहीं ज्यादा है। वह अगले दो साल तक राजनीति में दाखिल नहीं हो सकते हैं। लेकिन इसकी तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर साल 2023 में पीटीआई चुनाव जीतने में असफल रही और सत्ता से दूर हो गई तो हो सकता है कि फैज को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। इमरान खान को पहले ही अयोग्य घोषित किया जा चुका है। ऐसे में फैज के लिए राजनीति में आने का यही समय है।
कौन हैं फैज हामिद
फैज हामिद आईएसआई के 24वें डायरेक्टर जनरल रहे हैं। उन्होंने ही जून 2019 में जनरल मुनीर की जगह आईएसआई की जिम्मेदारी संभाली थी। जनरल मुनीर को इमरान ने हटा दिया था। फैज हामिद सेना प्रमुख की दौड़ में शामिल थे। इस्तीफे से पहले फैज हामिद बहावलपुर कोर के कमांडर थे और वह 30 अप्रैल 2023 को रिटायर होने वाले थे।हामिद पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं और सेना में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े पदों पर सेवाएं दी हैं।