शराबबंदी वाले बिहार के सारण में जहरीली शराब का कहर, 5 की मौत

सारण ,

बिहार के सारण जिले में संदिग्ध अवस्था में 5 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से यह मौतें हुई हैं. लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि मशरक और सीमावर्ती इसुआपुर के डोइला गांव में मंगलवार रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. फिर एक-एक कर 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि कई लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं.

मृतकों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव निवासी संजय सिंह पिता वकील सिंह, हरिंदर राम पिता गणेश राम और सीमावर्ती मसरख थाना क्षेत्र के यदु मोड़ निवासी कुणाल सिंह बताए जा रहे हैं. इसुआपुर के डोइला निवासी अमित रंजन पिता विजेंद्र प्रसाद सिन्हा का सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई.

जहरीली शराब की भनक लगते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. सदर अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी ने सोमवार शाम में एक जगह पर शराब पी थी. इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी. शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज छपरा में चल रहा है.

About bheldn

Check Also

BJP के काम न आया PM Modi का रोड शो, जयपुर संभाग में कांग्रेस को बड़ी बढ़त

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ …