2 दिन में नीतीश के 2 रूपः कल गुस्से में लाल, आज नारे लगा रहे BJP नेता की ठोकी पीठ

पटना

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। जिन गांवों में शराब से लोगों ने जान गंवाई है वहां मातम का माहौल है। वहीं छपरा शराबकांड को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज है। बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इसको लेकर बुधवार को विधानसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में विपक्षी पार्टी पर अपना खापा खो बैठे थे। उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। आज भी इस मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा देखने को मिला। बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश को पोर्टिको में घेर लिया। हालांकि, मुख्यमंत्री का मिजाज बदला-बदला नजर आया। कल गुस्सा तो आज वो बीजेपी विधायकों के बीच मुस्कुराते हुए मिलते नजर आए।

बदले-बदले सीएम नीतीश, कल गुस्सा तो आज मुस्कुराए
हुआ यूं कि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे तो बीजेपी विधायकों ने उन्हें घेर लिया। बीजेपी विधायकों ने उन्हें पोर्टिको के बाहर ही उन्हें घेर लिया। हालांकि, आज नीतीश कुमार का मिजाज बिल्कुल जुदा नजर आया। वो बीजेपी विधायकों पर गुस्साए नहीं बल्कि मुस्कुराकर उनसे मिले। यही नहीं सीएम इस दौरान बीजेपी के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल की पीठ थपथपाते नजर आए। खुद बिस्फी विधायक भी उनसे मुस्कुराकर मिलते दिखाई दिए।

बीजेपी विधायक की पीठ थपथपाई
सीएम को बीजेपी विधायकों के घेरने का पूरा घटनाक्रम विधानसभा में पोर्टिको के बाहर ही सामने आया। वहीं बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। गुरुवार को जैसे ही सत्र शुरू हुआ तो बीजेपी विधायकों ने छपरा में शराब से मौत मामले को उठाया। स्थिति ये हो गई विधानसभा अध्यक्ष को कई बार विधायकों को समझाने की कोशिश करनी पड़ी। हालांकि, बीजेपी विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नीतीश सरकार की ओर से भी विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाए गए।

नीतीश कुमार ने छपरा शराबकांड पर क्या कहा?
इससे पहले मुख्यमंत्री ने छपरा शराबकांड पर खुलकर अपनी बात रखी। सीएम नीतीश ने कहा कि जो शराब पियेगा वह मरेगा ही। शराबबंदी कानून मेरा फैसला नहीं था बिहार की महिलाओं ने इसकी मांग मुझसे कि तब मैंने इसे लागू किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी बताए उनके जिन-जिन राज्यों में सरकार है, वहां जहरीली शराब से कितनी मौत होती है। विधानसभा में मैंने विपक्ष को इसलिए बोला क्योंकि उन्होंने शराबबंदी लागू करने का समय उसके पक्ष में नारा लगाया था। छपरा शराबकांड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने प्रशासन को निर्देशित किया है गरीब लोगों को नहीं पकड़े। जो बड़े शराब तस्कर हैं उनको पुलिस पकड़े। मैं प्रशासन से हमेशा कहता रहता हूं जो गड़बड़ी करते हैं उन्हें पकड़ें।

About bheldn

Check Also

‘सीएम-डिप्टी सीएम कौन… या तो भगवान जानते हैं या पीएम मोदी’ दिग्गज बीजेपी सांसद की दो टूक

दौसा : राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को …