कोलकाता
कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के आगाज में फिल्मी जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इस दौरान अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, महेश भट्ट और रानी मुखर्जी समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महानायक अमिताभ बच्चन के लिए भारत रत्न की मांग की। उन्होंने शाहरुख खान को अपना भाई कहा।
ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहा, ‘हालांकि अधिकारिक तौर पर नहीं लेकिन बंगाल से हम अमिताभ बच्चन को इतने लंबे वक्त तक भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में अमिताभ बच्चन भारत रत्न हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाए।’
‘शाहरुख मेरे भाई हैं’
वहीं अभिनेता शाहरुख खान के लिए ममता बनर्जी ने कहा, ‘शाहरुख मेरे भाई हैं। मैं हमेशा से उन्हें भाई मानती आई हूं। मैं उन्हें राखी बांधूंगी। मुझे लगता है कि बंगाल से जो भी जाता है वह फेमस हो जाता है, चाहे वह रानी मुखर्जी हो, जया बच्चन, कुमार सानू या अरिजीत। वे सभी यहां के ब्रैंड अंबैसेडर हैं।’ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहा, ‘मानवता के लिए, अनेकता में एकता के लिए बंगाल हमेशा साहस के साथ लड़ता आया है। यह लड़ाई जारी रहेगी। बंगाल कभी झुकता नहीं, कभी भीख नहीं मांगता, हमेशा सिर ऊंचा रखता है।’