कौन यह खिलाड़ी, जिसने पूरी दुनिया की नाक में कर रखा है दम, अब मेसी से पड़ेगा पाला

नई दिल्ली

अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगा। फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल लियोनेल मेसी के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का आखिरी मौका है। 5वीं बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे मेसी 2014 में फाइनल मुकाबला हार चुके हैं। इस बार वह कमाल का खेल दिखा रहे। 5 गोल कर चुके हैं, 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। लेकिन फाइनल में मेसी और अर्जेंटीना के लिए जो सबसे बड़ा खतरा होगा उसका नाम है किलियन एम्बाप्पे।

फ्रांस ने 2018 में खिताब जीता था। टीम की जीत के हीरो 19 साल के किलियन एम्बाप्पे थे। उन्होंने फाइनल में गोल करने समेत 7 मैचों में 4 बार बॉल को पोस्ट में डाला था। अब 23 साल के हो चुके एम्बाप्पे एक और फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में मेसी के बराबरी ही 5 गोल किये हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जबकि डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ 2-2 गोल किये थे। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भले ही एम्बाप्पे ने गोल नहीं किया लेकिन डिफेंरों के नाक में दम कर रखा था।

किलियन एम्बाप्पे दुनिया के दुनिया के सबसे तेज भागने वाले फुटबॉलर हैं। डिफेंडर के लिए उन्हें पकड़ना आसान नहीं होता। मैदान पर उनकी सबसे तेज स्पीड 10.6 मीटर प्रति सेकेंड रही है। उनके अलावा सिर्फ वेल्स के गैरेथ बेल की स्पीड ही 10 मीटर प्रति सेकेंड से ज्यादा की है। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में भले ही गोल नहीं किया लेकिन मोरक्को के डिफेंडर्स के नाक में दम कर रखा था।

किलियन एम्बाप्पे के साथ स्पीड के साथ ही सटीकता भी हैं। 2015-16 सीजन में सीनियर डेब्यू करने वाले करने वाले एम्बाप्पे ने सीनियर करियर के 309 मैचों में 221 गोल कर चुके हैं। इंटरनेशनल में उनके नाम 65 मैच में 33 गोल हैं। फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए खेलते हुए उनके 20 मैच में 19 विकेट हैं।

किलियन एम्बाप्पे लियोनेल मेसी के साथी खिलाड़ी भी हैं। मेसी 2021 से पीएसजी के लिए ही खेल रहे हैं। पिछले दो सीजन में मेसी ने टीम के लिए 53 मैच में 23 गोल किये हैं। वहीं इस दौरान एम्बाप्पे ने 66 मैचों में 58 गोल दागे हैं। फॉर्म भी एम्बाप्पे के साथ ही और यही वजह से मेसी के लिए वह सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं।

पहले भी दे चुके मेसी को दर्द
2018 फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की टक्कर अर्जेंटीना से ही थी। उस मैच को फ्रांस ने 4-3 से अपने नाम किया था। टीम के लिए दो गोल किलियन एम्बाप्पे ने ही किये थे। उन्होंने 64वें और फिर 68 मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी थी।

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश ने किया कमाल, न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 150 रन से पीटा

सिलहट: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 …