भारत में पिछले 6 साल में जहरीली शराब से 7 हजार मौतें, एमपी में सबसे ज्यादा मगर बिहार का आंकड़ा चौंका देगा

नई दिल्ली

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि सीवान में भी कुछ जिंदगियां जहरीली शराब की भेंट चढ़ गईं। वहां भी 5 लोगों की मौत हुई है। इस मुद्दे को लेकर पिछले 3 दिनों से बिहार विधानसभा में हंगामा हो रहा। विपक्ष जहां मुख्यमंत्री नीतीश को घेर रहा है वहीं सीएम यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं कि जो पियेगा वो मरेगा ही। मामला सुप्रीम कोर्ट तक में पहुंच गया है। जहरीली शराब से होने वाली मौतें सिर्फ किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है। 6 सालों में 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें मध्य प्रदेश में हुईं हैं लेकिन बिहार के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

नैशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो और लोकसभा में सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में 2016 से 2021 तक 6 वर्षों में जहरीली शराब पीने से 6,954 लोगों ने जान गंवाई। इस दौरान सबसे ज्यादा 1,322 मौतें मध्य प्रदेश में हुईं। एमपी के अलावा कर्नाटक दूसरा ऐसा राज्य है जहां जहरीली शराब से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहां इस दौरान 1,013 लोगों की मौत हुई है।

2016 से 2021 तक जहरीली शराब से कहां कितनी मौतें

वर्ष → 2016 2017 2018 2019 2020 2021 6 वर्षों में कुल मौतें
मध्य प्रदेश 184 216 410 190 214 108 1,322
कर्नाटक 68 256 218 268 99 104 1,013
पंजाब 72 170 159 191 133 127 852
छत्तीसगढ़ 142 104 77 115 67 30 535
हरियाणा 169 135 162 0 10 13 489
गुजरात 25 11 1 3 10 4 54
बिहार 6 0 0 9 6 2 23
भारत 1,054 1,510 1,365 1,296 947 782 6,954

6 साल में बिहार में सिर्फ 23 मौतें
2016 से 2021 के दौरान पंजाब में 852, छत्तीसगढ़ में 535, हरियाणा में 489 और गुजरात में 54 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई। हालांकि, बिहार के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2016 से 2021 के बीच बिहार में सिर्फ 23 मौतें हुईं हैं। 2017 और 2018 में सूबे में जहरीली शराब से किसी की भी जान नहीं गई। बिहार में 2016 में 6, 2019 में 9, 2020 में 6 और 2021 में 2 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई थी।

जहरीली शराब से किस साल कितनी मौतें
जहरीली शराब पीने से 2016 में 1,054 लोगों की मौत हुई थी। 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,510 हो गई। 2018 में 1,365; 2019 में 1,296; 2020 में 947 और 2021 में 782 लोगों की मौत जहरीली या मिलावटी शराब पीने से हुई।

About bheldn

Check Also

‘किस कानून के तहत…’, CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने केंद्र से पूछा- आप एक IAS अधिकारी पर क्यों अटके

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह नए चीफ …